श्री गुरू रविदास आश्रम में धूमधाम से मनाया गया महात्मा गुरपाल दास का जन्मदिन
लाडवा 10 जनवरी
लाडवा-मुस्तफाबाद रोड़ पर स्थित श्री गुरू रविदास आश्रम में आश्रम के संचालक महात्मा गुरपाल दास का जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सत्संग व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी संदीप गर्ग ने शिरकत की व महात्मा गुरपाल दास को जन्मदिन की बधाई दी।समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि महात्मा गुरपाल दास की अगुवाई में हर महीने आश्रम में सत्संग व विशाल भंडारे का आयोजन होता है, इनकी अगुवाई में आज आश्रम बुलंदियों को छू रहा है और दूर-दूर से संगत आश्रम में आती है। उन्होंने कहा कि संतो व महात्माओं के तो सभी को विचार सुनने चाहिए और विचारों को सुनकर अपने जीवन को आगे बढ़ाना चाहिए और अच्छे मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। वहीं महात्मा गुरपाल दास ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग समय-समय पर आश्रम में आते रहते हैं, संदीप गर्ग आश्रम के सदस्य है और कभी भी किसी कार्य को मना नहीं करते। वहीं इससे पूर्व आश्रम में महात्मा गुरपाल दास के जन्मदिन पर सत्संग व भंडारा आयोजित किया गया। मौके पर इमना कटारिया, शमशेर, विनोद, रूपा रानी, विशाल, राजेश, संजीव, किरण, सुषमा, शकुंतला, सरोज, सोनिया आदि मौजूद थे।