पिहोवा/इस्माईलाबाद 10 जनवरी – विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने बुधवार को इस्माईलाबाद के गांव जलबेड़ा व कैंथला में प्रवेश किया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुद्रण एवं लेखन राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा ग्रामीणों को सम्बोधित किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को 2047 तक विकसित भारत बनाने में अपना योगदान देने की शपथ भी दिलाई।
राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत-प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है। हरियाणा सरकार प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए लगातार मुहीम चलाए हुए है। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा प्रदेश भर में लोगों को एक ही छत के नीचे उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। एलईडी वैन सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचा रही है। इन कार्यक्रमों में सूचना, जन सम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां भी सभी लोगों को प्रचार सामग्री के रूप में वितरित की गई।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापित की जा रही है। इस अवसर पर सभी लोग 22 जनवरी को अपने घर पर 11 दीए जरूर जलाएं जैसे कि दीवाली पर हम लोग दीप जलाते है। उन्होंने कहा कि यदि कोई अयोध्या जाना चाहे उसके लिए हरियाणा की मनोहर सरकार ने उनके जाने के लिए उचित व्यवस्था कर रखी है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकासशील देश से 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है परंतु जब तक हम सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित नहीं करेंगे, तब तक यह संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक भी लिया जा रहा है, जिसमें सभी लाभार्थी लोग संतुष्टï हैं। यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी रह गई है तो उसे तुरंत प्रभाव से दूर किया जा रहा है। जो लाभार्थी किन्हीं कारणों से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई और गांव के स्कूली बच्चों को उत्कृष्टï कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में गांव कैंथला की सरपंच कमलदीप कौर, गांव जलबेड़ा की सरपंच रीना देवी, प्रतिनिधि राजेश शर्मा, धर्मवीर, बृज मोहन शर्मा, अमित राणा, विकास राणा, जसबीर सैनी, महेंद्र राणा, सुशील कुमार, राजेश पंच, दीपचंद शर्मा, बलदेव शर्मा, प्रधान पन्ना लाल, बीडीपीओ अंकित कुमार, लोटनी के सरपंच कुलबीर सिंह, गांव नैसी के सरपंच कंवलजीत सिंह, डेरा सूरजगढ़ के सरपंच संदीप कुमार, अनुज कुमार, सुखविंद्र सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *