लाडवा 10 जनवरी
भारतीय मानक ब्यूरो उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से चंडीगढ़ में मदर टेरेसा मॉडर्न पब्लिक स्कूल मथाना के विद्यार्थियों को दिया गया रीजनल और नेशनल अवार्ड
मदर टेरेसा मॉडर्न पब्लिक स्कूल मथाना के विद्यार्थियों ने चंडीगढ़ में भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से रीजनल अवार्ड और नेशनल अवार्ड में प्रथम स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त किया है। भारतीय मानक ब्यूरो ने चंडीगढ़ 26 सेक्टर में अपना 77वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से 6 स्कूलों को आमंत्रित किया गया।और बहुत स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें मदर टेरेसा मॉडर्न पब्लिक स्कूल मथाना के बच्चों ने रीजनल प्रतियोगिता में जश्नप्रीत कौर ने प्रथम स्थान और अर्षप्रीत सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। नेशनल अवार्ड प्रतियोगिता में अर्षप्रीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस स्थापना दिवस पर भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से अध्यापकों को भी मैंटर अवार्ड (संरक्षक पुरस्कार) से सम्मानित किया गया।