लाडवा 10 जनवरी
भारतीय किसान यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक किसान रेस्ट हाउस लाडवा में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान मदन पाल ने की व जसबीर पंजेता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में यूरिया खाद के कट्टे का वजन घटाने तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर बातचीत की गई। किसानों ने रेस्ट हाउस के बाहर रोष जताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भादशो शुगर केन सदस्य जसबीर पंजेटा ने कहा कि किसान आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। किसानों को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए अपनी जमीन तक बेचनी पड़ रही है या फिर गिरवी रखनी पड़ रही है जबकि सरकार किसानों को राहत देने की बजाय खाद व दवाइयां के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। उन्होंने बताया कि पहले यूरिया खाद के कट्टे का वजन 50 किलोग्राम से घटाकर 45 किलोग्राम व अब 40 किलोग्राम करने से किसानों को सीधे-सीधे आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। जिससे किसानों में भारी रोष है। उन्होंने सरकार से यूरिया खाद के रेट घटाने या फिर कट्टे का वजन 50 किलोग्राम करने की मांग की। वहीं उन्होंने रेस्ट हाउस में सरकार द्वारा खरीदी गई अनाज सफाई की मशीनों के बारे में कहा की आज तक इन मशीनों को मंडियों में उपयोग नहीं लाया गया है जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हो रहा है और किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इस अवसर पर जसबीर पंजेटा जैनपुर, रामकुमार खैरा, रणबीर फौजी, रामधारी भूरा, जॉनी मुरादनगर, अंग्रेज गिल जैनपुर, सलिंदर जैनपुर, सुरेश जैनपुर, धर्मपाल बपदा, पवन बड़ौदा तथा जोगिंदर सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।