लाडवा 10 जनवरी पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। महिलाओं के कल्याण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई हैं जिनकी मदद से महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनी हैं। केंद्र की योजनाओं का लाभ उठाकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी अपने आर्थिक जीवन में सुधार कर रही हैं और अपने परिवार के पालन पोषण में बराबर की भागीदार बनी हैं।
पूर्व विधायक डा. पवन सैनी बुधवार को लाडवा उपमंडल के गांव खेड़ी गादियान, धनौरा जाटान, रामगढ़ व लाठी धनौरा में विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव में हर शिकायत का पूर्ण समाधान करवाया जा रहा हैं। इसलिए ग्रामीणों को उनके घर-द्वार पर आए इस कार्यक्रम का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। बच्चे देश का भविष्य हैं और यदि बच्चों की परवरिश सही प्रकार से होगी तो देश भी मजबूत होगा। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना इस दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण और बेहतरीन निर्णय साबित हुआ है। जिन परिवारों की वार्षिक आमदनी एक लाख 20 हजार रुपये से कम है, उन परिवारों के प्रत्येक सदस्य का केन्द्र सरकार व जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये है, उन परिवारों के सदस्यों को प्रदेश की चिरायु योजना के तहत 5 लाख रुपये तक इलाज करवाने की सुविधा प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि जिस परिवार की आमदनी एक लाख 80 हजार रुपये से कम है यदि उस परिवार के 60 वर्ष से कम आयु वाले कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है उसे दयालु योजना के तहत सरकार की ओर से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होंने बताया कि भारत की संस्कृति और विरासत बड़ी समृद्ध है। हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए और वह दिन अब दूर नहीं जब हम पूर्ण से विकसित होगें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान ग्रामीणों को भारत को वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्रों में शुमार करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं का अधिकाधिक लाभ ग्रामीणों को प्रदान करें। इस मौके पर सरपंच बलविंद्र कुमार, सरंपच सुभाष चंद्र, सचिव अजय कुमार, सचिव प्रदीप पांचाल, ब्लाक समिति चेयरमैन पूजा देवी, कुलदीप सिंह, रामकुमार, नाथी राम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *