लाडवा 10 जनवरी
रेड रोड स्थित ज्वालाजी मंदिर में जय ज्वाला जी सेवा समिति मंडल की एक बैठक संपत्र हुई। बैठक की अध्यक्षता पंडित कलाधर शास्त्री ने की। जिसमें अंकित गर्ग को सर्वसम्मति से दोबारा प्रधान चुना गया है। इसके साथ साथ स्पर्श गर्ग को उप-प्रधान, रोहित सिंगला को महासचिव, राकेश कश्यप को सचिव, नवीन गर्ग कोषाध्यक्ष, व पारस अरोडा को सह-कोषाध्यक्ष, नरेश शर्मा (बब्लू), विवेक सिंगला, दीपक गुज्जर, मनीष सिंघल, सुनील शर्मा व राजेश शर्मा (नोनी) को सलहाकार, आकाश गर्ग को मीडिया कोऑर्डिनेटर व अनुज गोयल को सह- मीडिया कोऑर्डिनेटर, संदीप कुमार को संगठन सचिव, अरुण, अमन, राहुल व सोनू शर्मा का सह- संगठन सचिव, सुनिल पाहवा हैड ऑफ दी मैम्बर नियुक्त किए गए है। नवनियुक्त प्रधान अकिंत गर्ग ने कहा कि पिछले एक वर्ष से जय ज्वाला जी सेवा समिति के माध्यम से मंदिर में सेवा कर रहे हैं। संस्था के सदस्यों ने उन पर विश्वास कर जो जिम्मेदारी में उन्हें सौंपी है वह उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेगा। वह संस्था की भलाई के लिए मिलजुल कर ईमानदारी से मेहनत करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा शहर में अनेक धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो भविष्य में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी तथा सभी अन्य सदस्य मौजूद रहे।