ठाकुरदास ललित चैरिटेबल ट्रस्ट व फिनिक्स क्लब कुरुक्षेत्र के सौजन्य से नि:शुल्क कैंसर निदान व जागरूकता कैंप का आयोजन
कुरुक्षेत्र, 10 जनवरी।
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कैंसर रोगियों के लिए सेक्टर 13 मार्किट में स्थित आदर्श क्लीनिक में डॉक्टर ठाकुरदास ललित चैरिटेबल ट्रस्ट व फिनिक्स क्लब कुरुक्षेत्र के सौजन्य से नि:शुल्क कैंसर निदान व जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में रोगियों की जांच करने पहुंचे मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोहाली से कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज अरोड़ा, डॉक्टर सुनंदन शर्मा, डॉक्टर गौतम गोयल व डॉक्टर कनिका शर्मा का कुरुक्षेत्र की विधायक सुभाष सुधा, नगरपरिषद की निवर्तमान अध्यक्ष उमा सुधा, ठाकुर दास ललित चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आदर्श क्लीनिक के संचालक डॉक्टर डीके ललित, आईएमए के पदाधिकारियों डॉक्टर एसी नागपाल, डॉक्टर गांधी, डॉक्टर भोला, डॉक्टर झांब व अन्य सदस्यों के साथ साथ फिनिक्स क्लब के प्रधान धीरज गुलाटी, सचिव दीपक चिब, कोषाध्यक्ष डॉक्टर नीरज झांभ और सभी सदस्यों ने स्वागत किया।
विधायक सुभाष सुधा ने सभी डॉक्टरों और उक्त दोनों संस्थाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में ये एक नेक मुहिम है।
इस कैंप में डॉक्टरों द्वारा 50 से अधिक कैंसर रोगियों की जांच की गई और उनका मार्गदर्शन किया गया। इस कैंप को लेकर दशकों से कुरुक्षेत्र के विख्यात चिकित्सक एवं आदर्श क्लीनिक के संचालक डॉक्टर डीके ललित, फिनिक्स क्लब के प्रधान धीरज गुलाटी और समाजसेवी सुरिंदर ढींगरा ने बताया कि ऐसे कैंप हर सप्ताह लगाए जायेंगे। इन कैंपों में हर तरह के कैंसर के मरीज बीमारी का निदान व परामर्श ले सकते हैं। भविष्य में कैंसर रोगियों के लिए ये कैंप हर सप्ताह लगा करेंगे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर कनिका शर्मा से विशेष रूप से महिलाओं के स्तन कैंसर व हर प्रकार के कैंसर रोग का निदान परामर्श लिया जा सकता है। कैंप हर सप्ताह आदर्श क्लिनिक एससीओ 49, सेक्टर 13 मार्किट कुरूक्षेत्र में आयोजित हुआ करेगा।
इस मौके पर मुकंद लाल सुधा, साहिल सुधा, आदर्श ललित, अमन गर्ग, अरुण गुप्ता, राजेश पोपली, विजेश एलावादी, अमित अरोड़ा, गुरसेवक सिंह, सुनील कालड़ा, दिनेश छाबड़ा, कीर्ति खोसला, रवि नंदन आहूजा, अनिल सिंगला, देवेन भाटिया, मनोज परुथी, सतपाल खुराना, अश्वनी अरोड़ा, डॉ. राजेश वधवा, जेपी केसरी, अंकित सिंघल, आशिमा गुलाटी, डॉक्टर भूमिका झांब, शशि एलावादी, शीतू गुप्ता, आशी जसूजा, निधि कक्कड़, ज्योति आहूजा, नीतू कक्कड़, ऐना मदान, सोनिका वधवा, अंजना सिंगला, विजय बजाज, आनंद बजाज, विनोद रावल आदि मौजूद रहे।