कुरुक्षेत्र 9 जनवरी महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि महिला दिवस 8 मार्च 2024 पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सुषमा स्वराज पुरस्कार का आयोजन किया जाएगा। यह अवार्ड हरियाणा की महिलाओं को उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया जाएगा। उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को 5 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज पुरस्कार के लिए नामांकित महिला की उपलब्धि स्पष्ट और अच्छी तरह से प्रलेखित होनी चाहिए, नामांकित महिला नामांकन की तिथि को जीवित होनी चाहिए, नामांकित महिला की उपलब्धि को सत्यापित किया जाना चाहिए और वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन के अधीन होना चाहिए, उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो काफी संघर्ष और विपरीत परिस्थितियों के बाद जीवन की मुख्यधारा में आई है, चयन के लिए एकमात्र मानदंड प्रदर्शन और महिलाओं के लिए उनका समर्पण होगा, नामांकित महिला को संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस उपायुक्त को निर्धारित आवेदन प्रपत्र पर एक शपथ पत्र के साथ घोषणा के साथ आवेदन करना चाहिए कि उसके संस्थान के खिलाफ किसी भी फोरम/विभाग/न्यायालय आदि में जांच के लिए कुछ भी लंबित नहीं है और किसी भी गलती के मामले में भविष्य में गलत सूचना/कुप्रबंधन पाए जाने पर पुरस्कार एवं धनराशि प्रशासन को वापिस कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि खंड स्तर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। योग्य प्रार्थी अपने पूर्ण दस्तावेजों के साथ 15 जनवरी 2024 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय कमरा नंबर 214 लघु सचिवालय पुरानी इमारत प्रथम तल में भेजने का कष्ट करें। अधिक जानकारी के लिए डब्लयूसीडीएचआरवाई.जीओवी.इन पर संपर्क कर सकते है।