शाहबाद 9 जनवरी पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा अंत्योदय के सपने को साकार कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों की संख्या मं प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है।
पूर्व सांसद कैलाशो सैनी मंगलवार को विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में शाहबाद विधानसभा के गांव में मामूमाजरा में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अब तक लाखों लाभार्थी सरकार की अंत्योदय योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो चुके हैं। मोदी की गारंटी का मतलब है सुशासन, अंत्योदय और जन कल्याणकारी योजनाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मजबूत और प्रभावी नेतृत्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं, जो केवल वादे ही नहीं करते बल्कि अपने वादों को पूरा भी करते हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के दौरान नागरिकों में नई उमंग व जोश भरने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले लोगों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और हरियाणा दिन प्रतिदिन उन्नति की ओर अग्रसर है। प्रचार वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और उपलब्धियों को दिखाया गया। यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। विधायक ने विभागों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।