लाडवा 9 जनवरी पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है और पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे है। शहरों की तर्ज पर गांवों में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हरियाणा पहला ऐसा प्रांत है परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को घर बैठे सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाएं, जिसमें बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड, बुढ़ापा व विधवा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल रहा है।
पूर्व विधायक डा. पवन सैनी मंगलवार लाडवा उपमंडल के गांव झिंवरहेड़ी, लौहारा, कौलापुर, गोबिंदगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख का ध्यान रखना सरकार का दायित्व है। गरीब का अधिकार गरीब को ही मिले, इसके तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से जरूरतमंद लोगों का इलाज किया जा रहा है। विकसित भारत कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है, जो जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी की गाड़ी आमजन में एक नया जोश भर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रति लोगों का विश्वास और अधिक प्रगाढ़ हुआ है। उन्होंने लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है और पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे है। शहरों की तर्ज पर गांवों में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हरियाणा पहला ऐसा प्रांत है परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को घर बैठे सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाएं, जिसमें बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड, बुढ़ापा व विधवा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल रहा है। प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख का ध्यान रखना सरकार का दायित्व है। गरीब का अधिकार गरीब को ही मिले, इसके तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से जरूरतमंद लोगों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाई और केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास की प्रचार सामग्री भी वितरित की।