कुरुक्षेत्र 9 जनवरी एयरमैन सिलेक्शन सेंटर के कमांडिंग आफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने कहा कि भारतीय वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश के लिए चयन परीक्षा हेतू अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 जनवरी 2024 से सुबह 11 बजे शुरू हो जाएंगे और 6 फरवरी 2024 तक आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 मार्च 2024 से होगी। इसके लिए जन्म तिथि 2 जनवरी 2004 से लेकर 2 जुलाई 2007 के बीच होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए विज्ञान विषय में केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटर मीडियट या 12वीं या समकक्ष परीक्षा में कुल मिलाकर न्यूनतम 50 फीसदी अंक और अंग्रेजी में 50 फीसदी अंकों के साथ उतीर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा विज्ञान विषयों के अलावा केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से किसी भी स्ट्रीम में इंटरमीडिएट 12वीं या समकक्ष परीक्षा में कुल मिलाकर न्यूनतम 50 फीसदी अंक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में 50 फीसदी अंकों के साथ उतीर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 550 रुपए व जीएसटी निर्धारित किया गया है। अग्निवीर वायु प्रवेश 01/2025 के लिए चिकित्सा मानक, नियम और शर्तें, ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए निर्देश व प्रवेश स्तर की योग्यता पर विस्तृत जानकारी और पंजीकरण के लिए वेबसाइट अग्निपथवायु.सीडीएसी.इन पर लॉगइन किया जा सकता है।