लाडवा 8 जनवरी विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा सोमवार को लाडवा उपमंडल के गांव छारपुरा, बोढ़ी, छपरा व दबखेड़ा में पहुंची। इन गांवों में पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने यात्रा के पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई। पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए पारदर्शी शासन दिया है। संकल्प यात्रा के दौरान पात्र नागरिकों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जो लाभार्थी छूट गए हैं, उनके आवेदन भी मौके पर ही करवाए जा रहे हैं।
पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत मकान मरम्मत के लिए 80 हजार रुपए दिए जा रहे है और विवाह शगुन योजना के तहत 71 हजार रुपए कन्यादान के रूप में दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आमजन को जनकल्याणकारी नीति बनाकर लाभ दिया है। ग्राम दर्शन पोर्टल से गांव का विकास हो रहा है। सरकार ने विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के जरिए सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उनके घर द्वार पर ही दिया जा रहा है। अब गरीबों का हक कोई नहीं छीन सकता। जो भी पात्र नागरिक सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है, उन्हें योजनाओं से जोडक़र  लाभान्वित किया जाएगा। हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना ही सरकार का लक्ष्य है। आज सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है जिससे कि पात्र लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से गरीब लोगों के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना, मुफ्त राशि वितरण योजना, पीएम आवासीय योजना, उज्जवला योजना, किसानों के लिए फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ हजारों ऐसी योजनाएं है, जिनका सीधा लाभ आज हमारे पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत मिल रहा है। यात्रा के दौरान पात्र लाभार्थी मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से अपने अनुभव साझा करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमकर प्रशंसा कर रहे है। इस मौके पर सरपंच राजेंद्र कुमार, सरपंच जसविंद्र कौर, सचिव रॉबिन सिंह, सचिव हरपाल सिंह, स्वर्ण सिंह, नरेंद्र सिंह, बलराज सिंह, सुरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *