केयू के यूआईईटी संस्थान में तकनीकी कर्मचारियों के लिए एक साप्ताहिक रिफ्रेशर कोर्स का शुभारंभ
कुरुक्षेत्र 8 जनवरी। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग, प्लानिंग और मॉनिटरिंग सेल द्वारा कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में यूआईईटी संस्थान के सहयोग से विश्वविद्यालय के स्टोर कीपर, तकनीकी सहायक ग्रेड-1, सीनियर तकनीकी सहायक-2, तकनीकी सहायक ग्रेड-3, प्रयोगशाला सहायक आदि तकनीकी कर्मचारियों के लिए एक साप्ताहिक रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन यूआईईटी संस्थान में किया गया जिसका उद्घाटन डीन इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी व निदेशक यूआईईटी प्रो सुनील ढींगरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रो. सुनील ढींगरा ने कहा कि यूआईईटी संस्थान कोई भी ऑनलाइन व ऑफलाइन बड़ी ट्रेनिंग करवाने में सक्षम है ! प्रशिक्षणकर्त्ता को अनुशासन में रहकर बड़ी तन्मयता से कार्यशाला में सीखना चाहिए। तन्मयता में  गहरी उत्सुकता का होना बहुत ज़रूरी है। तभी आप समय के अनुसार गुणवत्तापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
प्रो. ढींगरा ने कहा की समय के अनुसार होने वाले फेरबदल में तनाव नहीं लेना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में भी सभी शिक्षक, ग़ैर शिक्षक व विद्यार्थियों के लिए अपडेट होना बहुत ज़रूरी है। इस प्रकार के रिफ्रेशर कोर्स से तकनीकी प्रयोगशाला की स्किल को बढ़ावा मिलता है। लेटेस्ट तकनीक को समझने से समय के अनुसार आने वाली चुनौतियों से निपटा जा सकता है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग, प्लानिंग और मॉनिटरिंग सैल के सयोंजक व परीक्षा नियंत्रक डॉ अंकेश्वर प्रकाश ने कहा की हम अपना छोटा कार्य मोबाईल से कर लेते है परंतु बड़ा डाटा अपलोड व विश्लेषण करने के लिए लेपटाप डेस्कटॉप या कंप्यूटर का सहारा लेना पड़ता है। परन्तु तकनीकी कर्मचारियों को इस जानकारी का अभाव होता है ! इस रिफ्रेशर कोर्स से इस प्रकार की गतिविधि का प्रशिक्षण करवाकर संबंधित क्षेत्र में गतिशीलता प्रदान करेगा।
डॉ अंकेश्वर ने कहा की कार्यस्थल पर माइनर कमियों का पता नहीं लग पाता। यह कार्यशाला इस प्रकार की कमियों को ढूढ़ने और समाधान करने में सक्षम होगी ! इसके लिए प्रतिभागियों में सीखने की उत्सुकता होना जरुरी है। सरकारी सेवाओं में गुणवत्ता में में सुधार से उपभोक्ता को अच्छी सेवा प्रदान भी इसी का हिस्सा है इसलिए प्रतिभागी अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण ले। मंच संचालन रविंद्र तोमर ने किया।
इस अवसर पर डॉ. राजेश अग्निहोत्री, रामकुमार, दीप्ति चौधरी, अनिमेष ढींगरा, सुरभि, अनुजा, श्रीभगवान, पवन वर्मा, सुनील, हरिकेश पपोसा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *