कुरुक्षेत्र से अग्रोहा धाम वैश्य समाज के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए

कुरुक्षेत्र, 6 जनवरी : अग्रोहा धाम वैश्य समाज के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंगला ने अग्रोहा धाम से वापिस लौटने के बाद बताया कि वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कुरुक्षेत्र से भी अनेक पदाधिकारी एवं समाज के सदस्य शामिल हुए।
सिंगला ने बताया कि बैठक में समाज की समस्याओं व संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श किया गया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने समाज के प्रतिनिधियों को कहा कि संगठन की इकाइयों का विस्तार देश व प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। अग्रोहा धाम के साथ लगते 125 एकड़ में महाराजा अग्रसेन जी का जो महल था जो अब टीलें के रूप में बदल चुका है। उसकी खुदाई का काम शुरू करने व अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने की घोषणा सरकार ने की हुई है। सरकार को अपने वायदे के अनुसार तुरंत प्रभाव से अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने व टीले की खुदाई का काम शुरू करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 30 करोड़ रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर दो संग्रहालय बनाए जा रहे हैं ताकि टीले की खुदाई में जो भी सामग्री निकले, वह सामग्री धाम के संग्रहालय में रखी जा सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धर्म नगरी है और महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी थी। सरकार को भी श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की तर्ज पर अग्रोहा का विकास करना चाहिए और केंद्र सरकार को अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि समाज की तरफ से अग्रोहा में 267 एकड़ में मेडिकल कॉलेज, 50 एकड़ में अग्रोहा धाम व अनेकों संस्था बनाकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र जिला प्रधान अशोक गुप्ता, डा. मालाराम बंसल, अशोक गर्ग, पेहवा व्यापार मंडल प्रधान सुशील बंसल, सचिव देवेंद्र जिंदल, राष्ट्रीय संयोजक ऋषि राज गर्ग, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल आदि प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।

फोटो परिचय: बैठक के अवसर पर पदाधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *