– अपने पैतृक हलके पिहोवा के 106 गांवों के प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस में ओंकार हुए शामिल
– उत्तर हरियाणा में जय ओंकार आश्रम के लाखों श्रद्धालु, कांग्रेस को मिलेगी मजबूती
– कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने संदीप ओंकार को कांग्रेस में करवाया शामिल
– गत विधानसभा चुनावों में पिहोवा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 22 हजार मत हासिल किए थे संदीप ओंकार ने
पिहोवा। जय ओंकार अंतरराष्ट्रीय सेवाश्रम संघ के अध्यक्ष स्वामी संदीप ओंकार के कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी को संजीवनी मिलेगी। क्योंकि स्वामी संदीप ओंकार का उत्तरी हरियाणा की लगभग 20 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर खासा वर्चस्व है। आध्यात्मिक दृष्टि से देखें तो आश्रम के लाखों श्रद्धालु इन क्षेत्रों में रहते हैं। ऐसे में आने वाले चुनावों में कांग्रेस को यहां से अच्छा खासा लाभ होने की उम्मीद है।
 गत विधानसभा चुनावों में पिहोवा से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले स्वामी संदीप ओंकार ने अपने पैतृक हल्के पिहोवा के 106 गांवों के सैकड़ों प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस का हाथ थामा। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, पंजाब के प्रभारी देवेंद्र यादव और हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने उन्हें दिल्ली में विशेष कार्यक्रम आयोजित करके पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। गत विधानसभा चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लगभग 22 हजार वोट हासिल करने वाले युवा नेता संदीप ओंकार का पिहोवा हलके में एक बड़ा आधार है व हलके में उनका बड़ा वोट बैंक है जिसका फायदा आने वाले लोकसभा चुनावों व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि स्वामी संदीप ओंकार जो कि जमीनी तौर पर लोगों से जुड़े हुए हैं व अपनी पैठ रखते हैं। उन्होंने कहा कि संदीप ओंकार लगातार पिछले 7 वर्षों से पिहोवा हलके के लोगों की सेवा कर रहे हंै। जिसके चलते ही निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ते हुए पिहोवा के लगभग 22 हजार लोगों ने उनके हक में अपना मतदान किया था। रणदीप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव ही जनभावनाओं की कद्र करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वामी संदीप ओंकार को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने वरिष्ठ नेताओं को पिहोवा की इष्ठ देवी मां सरस्वती का स्वरूप भेंटकर सम्मानित किया।
बॉक्स:-
पिहोवा को विकास के शिखर पर ले जाने का है संकल्प
कांग्रेस में शामिल होने पर स्वामी संदीप ओंकार ने कहा कि पिहोवा हलके को राजनीति के क्षेत्र में उसका बनता हक दिलवाने के लिए अपने आखिरी सांस तक संघर्ष करता रहूंगा। पिहोवा को विकास के शिखर पर ले जाते हुए नई पहचान दिलाने का उनका संकल्प है। संदीप ओंकार ने कहा कि आज वे कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिहोवा के लोगों ने जो मान-सम्मान उन्हें गत विधानसभा चुनावों में दिया है। उसके लिए वे पिहोवा हलके के लोगों के ऋणि हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने पिहोवा हलके के साथ भेदभाव की नीति से काम किया जिसके चलते पिहोवा हलका प्रदेश के सबसे पिछड़े हुए हलकों में शुमार हो गया है। ओंकार ने कहा कि पिहोवा हलके को प्रदेश का विकास के मामले में नंबर 1 हलका बनाना ही उनके जीवन का उद्देश्य है, जिसकी पूर्ति के लिए वे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा के जन-जन के नेता चौधरी रणदीप सुरजेवाला की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ सैकड़ों ओंकार समर्थकों ने भी कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। संदीप ओंकार ने कहा कि पिहोवा में जल्द ही बड़ी रैली आयोजित की
जाएगी।
फोटो कैप्शन:-
स्वामी संदीप ओंकार ने राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला व देवेंद्र यादव प्रभारी पंजाब कांग्रेस और सुरेश गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस  को पिहोवा की ईष्ट देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर पिहोवा हल्के के विकास की जिम्मेवारी का संकल्प कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *