लाडवा 1, जनवरी
हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के अंतर्गत लाडवा नंबरदार एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन लाडवा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में किया गया।
इस मीटिंग की अध्यक्षता हलका प्रधान जंग शेर बन द्वारा की गई जिसमें हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत चीमा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस मीटिंग में मंच का संचालन नंबरदार सुभाष चंद्र द्वारा किया गया।
प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत चीमा व हल्का प्रधान जंग शेर  की अध्यक्षता में सभी उपस्थित नंबरदारों ने केक काटकर नए वर्ष का स्वागत किया व सभी उपस्थित नंबरदारों को नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी।
चीमा ने अपने संबोधन मे नव वर्ष के अवसर पर नंबरदारों का आह्वान करते हुए कहां की सभी नंबरदार नव वर्ष के शुभारंभ पर मानव सेवा व मानव कल्याण को सर्वोपरि मानकर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी होकर काम करेंगे जिससे कि समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की जा सके और इस मुहिम के तहत 36 बिरादरी के भाईचारे को भी मजबूत किया जाए।
नंबरदार प्रशासन और जनता के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करता है और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल पर पहुंचने का काम करता है जिससे कि समाज के हर वर्ग का फायदा हो सके।
चीमा ने कहा की बढ़ती ठंड के प्रकोप के कारण प्रत्येक नंबरदार अपने-अपने एरिया में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी ऐसा व्यक्ति ना हो जिसे के सिर पर छत ना हो और अगर कोई ऐसा परिवार है जिसके रहने के लिए घर या कोई व्यवस्था नहीं है तो उसके लिए सभी साथी मिलकर जरूरी कदम उठाए।
नंबरदारी प्रथा बहुत पुराने समय से चलती आ रही है और अगर कोई सरकार इसके साथ कोई भी छेड़छाड़ करने का प्रयास करेगी तो उसका सभी नंबरदार डटकर विरोध करेंगे इसलिए सरकार को चाहिए कि वप्रशासन और जनता के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में काम कर रहे नंबरदारों को समय-समय पर उचित मंडे व सरकार की तरफ से पूरा मान व सम्मान दिया जाए। इस अवसर पर राजीव बडूंदी सुभाष चंद्र नंबरदार लालचंद नंबरदार निर्मल सिंह नंबरदार परमजीत सिंह नंबरदार जसवीर सिंह रणदीप सिंह गुड़ा दर्शन नंबरदार संजीव बड़ाजपुर तिलक राज गोडाला रामस्वरूप मांगे राम ऋषि पाल सोनू राम जैनपुर विपिन कुमार पाठक माजरा राजवीर सिंह गजलाना महावीर सिंह बरटोली जयपाल नंबरदार अनिल शर्मा नंबरदार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *