परीक्षाओं के लिए 30 दिसंबर को 21 और 31 दिसंबर को बनाए 33 परीक्षा केंद्र, परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए नियुक्त किए डयूटी मजिस्ट्रेट
कुरुक्षेत्र 29 दिसंबर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य विकास दहिया ने कहा कि सीईटी ग्रुप सी की परीक्षाएं 30 व 31 दिसंबर को सुबह और सायं के सत्र में कुरुक्षेत्र जिले के 54 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इन दो दिनों की परीक्षाओं में कुल 14025 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इन परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। इन परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए है।
आयोग के सदस्य विकास दहिया शुक्रवार को न्यू लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों और डयूटी मजिस्टे्रट की एक संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले एसडीएम सुरेंद्र पाल ने कुरुक्षेत्र जिले में ग्रुप सी की परीक्षाओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों, व्यवस्थाओं, डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति तथा सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधों पर बारीकि से प्रकाश डाला और आयोग की तरफ से जारी हिदायतों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है। आयोग के सदस्य विकास दहिया ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षाओं का आयोजन क्रमश: 30 व 31 दिसंबर 2023 को कुरुक्षेत्र जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। यह परीक्षाएं सुबह के सत्र में सुबह 10.15 मिनट से दोपहर 12 बजे और सायं के सत्र में सायं 3.15 मिनट से सायं 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को सुबह के सत्र में 15 परीक्षा केंद्रों में 3858 परीक्षार्थी, सायं के सत्र में 6 परीक्षा केंद्रों में 1508 परीक्षार्थी तथा 31 दिसंबर को सुबह के सत्र में 23 परीक्षा केंद्रों पर 6250 परीक्षार्थी और सायं के सत्र में 10 परीक्षा केंद्रों में 2409 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए बैठेंगे। इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए है। इन परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए सभी को मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करना होगा। किसी भी व्यक्ति, अधिकारी और कर्मचारी को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बैठक में डीईओ रोहताश वर्मा ने भी परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर डीएसपी प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।