डीपीसी सन्तोष शर्मा ने बांटे प्रमाणपत्र, आठ स्पर्धाओं में कक्षा 6 से 12 के 7 वर्गों में हुए मुकाबले
कुरुक्षेत्र 29 दिसंबर समग्र शिक्षा कुरुक्षेत्र द्वारा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को जिला स्तरीय स्पेल बी, डिबेट, स्टोरी राइटिंग, वर्तनी एवं क्विज ऑन टेंसेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रिडिंग प्रोमोशन कार्यक्रम के तहत कुल आठ स्पर्धाओं की 7 श्रेणियों में कक्षा 6 से 12 के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना समन्वयक सन्तोष शर्मा ने की। उन्होंने प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भाषाई कौशल के विकास से न केवल परीक्षा परिणाम बेहतर होते है बल्कि बच्चों का मनोबल व आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। इसी आत्मविश्वास के चलते वे जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करते हैं और सफल व्यक्ति बन सकते हैं। इस अवसर पर बीआरसी लाडवा रामकरण प्रिंसिपल सचिन्द्र कोड़ा, एपीसी डॉ कृष्णा कुमारी, अलका आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिताओं की संयोजक एपीसी डॉ कृष्णा कुमारी ने बताया कि प्रतिवर्ष हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वाधान में प्रथम चरण में खंड स्तर पर, दूसरे चरण में जिला स्तर पर और तीसरे चरण में राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है । खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पांचों खंडों के लगभग विद्यार्थियों सहित कुल 150 अध्यापकों, अभिभावकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। आज जिन प्रतिभागियों ने पांचों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभागियों से मुखातिब डीपीसी सन्तोष शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास, संप्रेषण कला ,व्यक्तित्व विकास एवं प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है। साथ ही उनके अधिगम स्तर तथा शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होती है ।सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
प्रतियोगिताओं के परिणाम की जानकारी देते हुए एपीसी डॉ कृष्णा ने बताया कि कक्षा 6 से 8 वर्ग में रीडिंग प्रोमोशन कार्यक्रम के तहत हिंदी भाषा में छात्रों की शब्दावली व शब्द की व्युत्पत्ति के बारे में सिखाने के लिए वर्तनी प्रतियोगिता, अंग्रेजी भाषा में स्पेलिंग बी प्रतियोगिता, छोटे बच्चों की लेखन प्रतियोगिता और कक्षा 9 से 12 की हिंदी माध्यम में वाद-विवाद प्रतियोगिता, अंग्रेजी में काल पर प्रश्नोत्तरी क्विज ऑन टेंसिस, लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय, खण्ड व जिला स्तर पर किया जाता है। एपीसी डॉ कृष्णा ने बताया कि कक्षा 6 की हिंदी वाद विवाद स्पर्धा में राजकीय विद्यालय बड़ौन्दा के केशव, अंग्रेजी की स्पेल बी में नलवी के नवदीप, हिंदी वर्तनी में दुनिया माजरा की दिशा व स्टोरी राइटिंग में अरनैचा के हरमन ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 7 की हिंदी वाद विवाद स्पर्धा में बोधी की एंजल, अंग्रेजी की स्पेल बी व स्टोरी राइटिंग में दुनियमाजरा की नवनीत कौर, हिंदी वर्तनी में सिरसिला की वंशिका ने बाजी मारी।
कक्षा 8वीं की हिंदी वाद विवाद स्पर्धा में रतनगढ़ के शिवांग ने पहला, अंग्रेजी की स्पेल बी मॉडल संस्कृति स्कूल के मनीष, हिंदी वर्तनी में काली रानो के साहिब सिंह व स्टोरी राइटिंग में नलवी की रितिका ने पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 की कहानी लेखन स्पर्धा में राजकीय विद्यालय रामशरण माजरा की वंशिका, कविता लेखन अमीन की रितिका, क्विज ऑन टेंसिस में बेरथला की वंशिका व वाद विवाद प्रतियोगिता में उरनैचा की मधु ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 10 की लेखन स्पर्धा में जंधेड़ी की फरहीन, कविता लेखन में नलवी की हरजीत कौर, क्विज ऑन टेंसिस में लाडवा की जसमीत व वाद विवाद प्रतियोगिता में बड़ौन्दा की जनत ने बाजी मारी। उन्होंने बताया कि कक्षा 11वी की लेखन स्पर्धा में रामशरण माजरा की मानसी, कविता लेखन में थानेसर की शिवानी, क्विज ऑन टेंसिस में कलसा की हीना व वाद विवाद प्रतियोगिता में स्योंसर के आदित्य ने पहला स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वी के कविता लेखन में लाडवा की प्रेरणा ने तथा क्विज न टेंसिस में लाडवा की पल्लवी के ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि कविता लेखन में इस्माइलाबाद की निकिता ने और वाद विवाद में पिहोवा की गीता देवी ने पहला स्थान प्राप्त किया।