पिहोवा 29 दिसंबर राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि किसानों को सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र को लाभदायक बनाने के लिए आए दिन नई योजनाएं ला रही है। जिनसे करोड़ों किसानों को फायदा मिला है। राज्य मंत्री संदीप सिंह गांव चनालहेड़ी में सरपंच प्रिंस कश्यप के निवास पर हुए कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने पशुपालक किसानों के राज्य मंत्री ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में लगने वाले मेला एवं प्रदर्शनी के लिए सभी उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों बाढ़ में खराब हुई फसलों के मुआवजे के रूप में करोड़ों रुपए किसानों के खाते में डायरेक्ट प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बाढ़ के समय घोषणा की थी कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार उनके साथ खड़ी है। इस वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने डायरेक्ट किसानों के खाते में यह राशि भेजी है। इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंधन के दौरान अवशेषों में आग ना लगाने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए भी एक हजार रुपए प्रति एकड़ की राशि सरकार द्वारा उन्हें दिए जाने का प्रावधान तय किया गया है। इसके आवेदन फार्म कृषि विभाग में जमा हो रहे हैं। गांव चनालहेड़ी में राज्य मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निवारण के लिए भी निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ दिमाग सिंह राणा, लवप्रीत सिंह खैहरा, मेहर सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष चिरंजीवी गर्ग, अमरजीत औलख मांगना, विजय प्रताप, मंडल सचिव दीपक चनालहेडी जैसमेर सिंह, जयपाल, मदनलाल, सोहन लाल, गुरनाम व जरनैल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *