राष्टï्रीय राजमार्ग पर अवैध कटों को बंद करने के दिए आदेश, सडक़ों की जल्द से जल्द करें मुरम्मत, धूंध के सीजन से पहले सभी विभाग सडक़ों पर सफेद पट्टïी लगाने के कार्य को करें पूरा
कुरुक्षेत्र 28 दिसंबर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि जिले के सभी राजकीय और प्राईवेट स्कूलों के आगे आगामी 1 सप्ताह के अंदर-अंदर स्पीड ब्रैकर बनाए, साईन बोर्ड लगाए और मार्किंग कर के इनको पेंट भी करें, इसके अलावा राष्टï्रीय राजमार्ग पर जितने भी अवैध कट है, उन्हें भी एक सप्ताह के अंदर बंद करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम थानेसर को निर्देश किए कि वे टीम बनाकर इन कार्यों को चैक करें और तय समय सीमा के अंदर पूरा करवाएं।
एडीसी अखिल पिलानी वीरवार को नए लघु सचिवालय के सभागार में आरटीए विभाग द्वारा आयोजित जिला सडक़ सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी तथा ब्लैक स्पॉट के संदर्भ में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले आरटीए सचिव विजय देसवाल ने सडक़ सुरक्षा समिति के विशेष एजेंडो की रिपोर्ट को हाउस के समक्ष रखा और आगामी एजेंडो पर चर्चा की गई। एडीसी ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में लोक निर्माण विभाग, लोकल अर्बन बॉडिज, मार्किटिंग बोर्ड की सभी टूटी सडक़ों की मुरम्मत करवाने का काम जल्द से जल्द किया जाए। जिन सडक़ों के टेंडर जारी हो चुके है, वो अपना काम शुरु कर दें और जिन सडक़ों की टेंडर प्रक्रिया लंबित है, उनकी रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजी जाए ताकि आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा रोड सेफ्टी के 11 नए एजेंडों को भी हाउस के समक्ष रखा गया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद की तरफ से शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों को जल्द ठीक करवाया जाए। अगर पुलिस विभाग सीसीटीवी कैमरों की कोई नई लोकेशन देना चाहते है, तो वह नप के पास रिपोर्ट सौंप दे ताकि सीसीटीवी कैमरों को लगाया जा सके। इसके अलावा राष्टï्रीय राजमार्ग के अधिकारी कुरुक्षेत्र जिले के अंतर्गत पडऩे वाले एनएच-44, 152डी तथा 152 राष्टï्रीय राजमार्गों की सडक़ों व सर्विस रोड़ को दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। सभी विभाग अगली बैठक से पहले सडक़ सुरक्षा समिति के एजेंडों पर गंभीरता से कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सभी मिलकर सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा सकते है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस सडक़ों व बाजारों में दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवर स्पीड, बिना हेल्मट, बिना सीट बेल्ट, ड्राईविंग के दौरान मोबाईल का प्रयोग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, जीटी रोड पर लैन नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाए। जब सभी विभागों के अधिकारी मिलकर सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करवाएंगे तो निश्चित ही सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा। इस मौके पर डीएसपी प्रदीप कुमार, आरटीए सचिव विजय देसवाल, आरटीए विभाग से निरीक्षक जोगिंद्र सिंह, एमवीओ सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *