पुलिस ने अक्टूबर माह में 2589 चालान कर लगाया 33 लाख का जुर्माना:सुरेंद्र
कुरुक्षेत्र 28 दिसंबर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन दिन-रात मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। जिसके फलस्वरूप पुलिस ने नवंबर-2023 में कुल 2589 चालान किए गए और इसके तहत 33 लाख 20 हजार 500 रुपए का जुर्माना भी किया गया। इतना ही नहीं ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर 9 स्कूल बसों के भी चालान किए गए है।
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के लिए कुरुक्षेत्र जिले को विभिन्न जोन में विभाजित किया गया जिसमें ईस्ट, वेस्ट और हाईवे शामिल है। इन जोनों में यातायात पुलिस की पीसीआर, राइडर व अन्य यातायात पुलिस दिन-रात कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुल 2589 चालान किए है और इन वाहन चालकों पर 33 लाख 20 हजार 500 रुपए का जुर्माना किया है। इन चालान में हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य तरह के चालान शामिल है। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस ने ओवर स्पीड के 745 चालान, बिना हेलमेट के 573 चालान, बिना सीट बेल्ट के 93 चालान, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करने पर 5 चालान, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 2 चालान, लैन चेंज के 346 चालान किए गए है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार ट्रिपल राइडिंग 28 चालान, गलत साइड ड्राइविंग के 86 चालान, गलत पार्किंग के 845 चालान, रेड लाइट जंप के शून्य चालान, नियमों की पालना ना करने पर स्कूल बसों के 9 चालान, सीसीटीवी कैमरा के 672 चालान व अन्य 55 चालान किए गए है। इस तरह यातायात पुलिस द्वारा 2589 चालान करके 33 लाख 20 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि गाड़ी चलाते और पार्किंग करते समय नियमों की पालना करे ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करेगा तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।