पिहोवा 26 दिसम्बर –  हरियाणा घुमंतु जनजाति बोर्ड के उपाध्यक्ष जय सिंह पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास करने का जो दृढ़ संकल्प लिया है वह सराहनीय है। समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति का विकास ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का परम लक्ष्य है। सभी नागरिक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं, हमेशा भाईचारे को बरकरार रखे। छोटे-मोटे मतभेद भुलाकर समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने का संकल्प लें।
उपाध्यक्ष जय सिंह पाल ने मंगलवार को गांव जुलमत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। सरकारी योजनाओं पर सबसे पहला हक गरीबों का है। सरकार की ओर से गरीबों के लिए जितनी अधिक योजनाएं बनेंगी, समाज उतना ही सुखी होगा। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उपमंडल पिहोवा में सामुहिक कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जाता है। लोगों की मूलभूत जरूरतों पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किए जाते हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों को मौके पर ही विभिन्न सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है और इस यात्रा से लोगों में काफी खुशी भी है।
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के समक्ष रखा, जिससे लोग लाभान्वित हुए। एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे। इस अवसर पर बीडीपीओ रोज़ी, सरपंच मनजीत कौर, बलविंद्र सिंह, अमर सिंह, गुरदेव सिंह, ज्ञान सिंह व अछर सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *