डॉ. राजेश वधवा
कुरुक्षेत्र।  हिंदू हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर जाट धर्मशाला  में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शक्ति संपन्न युवाओं बुद्धिजीवी महानुभावों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन मोहित देशवाल ने बताया कि महाराजा सूरजमल ने अपने अद्वितीय पराक्रम से मुगलों द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे नरसंहार गायों का कत्लेआम, मंदिर तीर्थ के ध्वस्तीकरण, लूटपाट बलात्कार जैसे कृत्यों पर नकेल कसी। महाराजा सूरजमल के पराक्रम के सामने अफगानी आक्रांत अहमद शाह अब्दाली और ईरानी आक्रांत नादिर शाह जैसे आक्रांताओं को झुकना पड़ा था। जितेंद्र आचार्य कुरुक्षेत्र ने बताया कि इन युवाओं ने महापुरुषों के बलिदान दिवस और पुण्य तिथियों को मनाना शुरू किया है उनकी एक बहुत अच्छी पहल है जो कि आज इन युवाओं ने प्रण लिया है कि हम जनरक्षा दल के सभी प्रतिनिधि महापुरुषों की जन्म पुण्य तिथियों तथा बलिदान दिवस पर बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे तथा समाज में जागरूकता लेकर आएंगे और राष्ट्रहित में कार्य करेंगे। कार्यक्रम में आज आज एक विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया तथा कुछ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आर्थिक सहयोग दिया गया जिसमें हर्ष बारवा यूएसए, सागर खरब, विक्रम मलिक यूके तथा आदर्श गुप्ता जैन रक्षा दल के सभी प्रतिनिधियों की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर डॉक्टर जितेंद्र आचार्य प्रोफेसर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, किशनलाल ढाडा, जय कुमार हथिरा, नितेश चिब्बा,  दीपक योगी, जग्गू समसीपुर, दीनू किरमच, अंकित नैन, आदर्श गुप्ता, ऋषभ गर्ग, मोहित समसिपुर, आर्यन संधू, अंकित सहारण, सोनू खटकड़, उत्सव डंडा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *