बाबैन, राकेश शर्मा

दशम पिता श्री गुरु गोबिंद   सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर ङ्क्षसह जी व बाबा फतेह  सिंह   जी और माता गुजरी कौर के सर्वोच्च बलिदान की याद में श्री गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी की और से आज लाडवा-शाहाबाद रोड पर सुजरा बस अड्डे पर उनकी याद को समर्पित राहगीरों के लिए चाय व लंगर का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौवीं के बाबा सुरेन्द्र सिंह   ने स्वयं लंगर का प्रसाद लोगों में वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों ने धर्म पर अडिग रहते हुए धर्म की रक्षा लिए अपनी जान तक दे दी लेकिन मुस्लिम धर्म कबूल नहीं किया। ऐसे महान कुर्बानी देने वाली आत्माओं को हम सब नतमस्तक होकर नमन करते है। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत से आज के युवाओं को सीख लेनी चाहिए और नशे जैसी बुराईयों से दुर रह कर अपने धर्म व देश के प्रति ईमानदारी व सच्चाई के मार्ग पर अडिग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौवीं के सेवादारों ने मिलकर साहिबजादों की शहादत की याद में लाडवा-शाहाबाद रोड पर सुजरा बस अड्डे पर जो चाय व लंगर का आयोजन किया है उसके लिए सभी बधाई के पात्र है। इस अवसर पर जत्थेदार गुरदीप  सिंह, बलकार सिंह रावा, बलबीर   सिंह, रणधीर सिंह, गुरसेवक सिंह, गुरप्रीत सिंह  खालसा, जसप्रीत सिंह, गुरबचन सिंह, उद्यम   सिंह, रतन   सिंह, सुखविंदर सिंह, हरभजन सिंह, जरनैल सिंह के अलावा अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *