अम्बाला, 23 दिसम्बर:-
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि श्रीमद् भगवद् गीता के सार को हमें अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता हैं। श्रीमद् भगवद् गीता के प्रत्येक श£ोक को हमें पढऩा चाहिए। श्रीमद् भगवद् गीता के सार को जब हम अपने जीवन में उतारेगें तो आपको अपने जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेगा और आप मानव सेवा की ओर अग्रसर होगें। मानव जीवन की हर समस्या का हल श्रीमदभगवदगीता में है। यह अभिव्यक्ति अतिरिक्त उपायुक्त ने राम बाग मैदान अम्बाला शहर में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयन्ती महोत्सव में बतौर मुख्यअतिथि अपने सम्बोधन में कही।
इस मौके पर रामबाग मैदान अम्बाला शहर में जिला स्तरीय गीता महोत्सव के उपलक्ष में लगाई गई भव्य प्रदर्शनी का अतिरिक्त उपायुक्त ने अवलोकन भी किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राम निवास, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन भी भारी संख्या मे लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जानकारी प्राप्त की जिनमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ अन्य लोग भी शामिल थे।
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने इस मौके पर गीता जयन्ती महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि आज सारे प्रदेश में नहीं विदेशों में भी गीता महोत्सव को धूम धाम के साथ मनाया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि गीता जीवन में उतारने का सबसे बड़ा महान ग्रन्थ है। जीवन का सम्पूर्ण सार गीता में हैं। लगभग 5100 वर्ष पहले भगवान श्री कृष्ण ने गीता का जो संदेश उस समय दिया था उसकी सार्थकता आज भी उतनी ही है। गीता के एक श्लोक को यदि हम मन से आत्मसात कर लें तो हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। उन्होने कहा कि आज गीता स्थली कुरूक्षेत्र सारी दूनिया का आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। वहां पर गीता के 18 अध्यायों को लेकर विराट भवन बनाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा गीता का संदेश जन-जन तक पहंचे, इसके लिए निरंतर कार्य किए जा रहे है।
बॉक्स:- कार्यक्रम के दौरान कुरूक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से गीता मुनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने 11 बजे एक साथ एक मिनट वैश्विक गीता पाठ के साथ सभी को जोडऩे का काम किया। उन्होने कहा कि आज एक करोड़ से अधिक लोग इस वैश्विक गीता पाठ के साथ जुडे हैं। देश के 20-25 प्रांतो में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से इस आहवान में सभी ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। हर की पौड़ी हरिद्वार में एक हजार संतो ने इस पाठ से जुड़े तथा वैष्णों देवी मंदिर से भी भगवदगीता के पाठ से श्रद्धालु जुडे हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 21 स्कूली विद्यार्थियों ने गीता श्लोकोच्चारण की प्रस्तुति दी।
बॉक्स:-
प्रदर्शनी स्थल पर हयिाणावी वाद्य यंत्रों से सुसज्जित पार्टियों ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। पलवल जिला के गांव बंचारी से नगाडा पार्टी व बीन पार्टी ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों का स्वागत करते हुए अपनी बेहतर प्रस्तुति दी। आमजन इन पार्टियों के साथ सैल्फी लेते हुए दिखे और उन्होंने भी उनके साथ नृत्य करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। वहां पर उपस्थित स्कूली बच्चे भी नगाड़ा व बीन पार्टी की प्रस्तुति को देखकर काफी रोमांचित हुए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जादुगर एस.के. शर्मा ने भी जादु की विभिन्न कृतियां पेश की। सभी ने इसका भी खूब लूत्फ उठाया।
बॉक्स:-
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कलाकार सुनीता दुआ सहगल ने सत्यम शिवम सुंदरम, मेरे बांके बिहारी अनमोल रसिया मेरे कुंज बिहारी अनमोल रसिया, तु कृपा कर बाबा आदि भजनों से सभी को मंत्रगुग्ध करने का काम किया। उनके भजन गीतों पर पंडाल में उपस्थित सभी ने तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई जिनमें केपीएके सीनियर सैकेंडरी स्कूल अम्बाला शहर के विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के 10 अवतारों की झांकी व यदा यदा ही धर्मस्य (ग्रुप डांस), राजकीय पीजी कालेज अम्बाला छावनी के छात्र तुषार द्वारा हरियाणा एक हरियाणवी एक, साडा विचार बड़ा ही नेक पर बेहतरीन प्रस्तुति, मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल पुलिस लाईन के विद्यार्थियों द्वारा मैं बरसाने की छौरी, तुम से बांधु पीरत की डोरी की प्रस्तुति व राधा-कृष्ण बाल आश्रम नारायणगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा महाभारत का चित्रण तथा श्री यादव सभा में शामिल बच्चों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं एवं सुदामा के चित्रण की भी उमदा प्रस्तुति दी गई। उपस्थित सभी लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन की बेहतरीन भूमिका उप-प्राध्यापक जितेन्द्र व प्राध्यापिका हिन्दी रेणू वालिया ने निभाई।
बॉक्स:- जिला स्तरीय गीता जयन्ती महोत्सव के आयोजन को लेकर स्कूलों में श्रीमद् भगवद् गीता पर आधारित भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को एसडीएम दर्शन कुमार व डीईओ सुरेश कुमार ने प्रमाण पर देकर उन्हे सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद, राकेश मक्कड़, कार्यकारी अभियंता सुखबीर सिंह, डा0 बलविन्द्र कौर, डा0 विनोद पुनिया, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।