-शोभायात्रा के माध्यम से शहर का वातावरण हुआ गीतामय एवं भक्तिमय।
-शोभायात्रा जिन-जिन क्षेत्रों से गुजरी लोगों ने किया तहे दिल से स्वागत।
-शोभायात्रा में शामिल रही विभिन्न विभागों व संस्थाओं की झांकिया।
अम्बाला, 23 दिसम्बर:-
रामबाग मैदान से जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष में निकाली गई शोभायात्रा में शामिल रथ पर श्रीमदभगवद गीता को सुशोभित किया गया था जिसकी पूजा-अर्चना कर व शोभायात्रा को झंडी दिखाकर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने शुभारम्भ किया। इस शोभायात्रा में विभिन्न विभागों, विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा तैयार झांकिया शामिल रही। रामबाग मैदान अम्बाला शहर से आरम्भ हुई यह शोभायात्रा पुराना सिविल अस्पताल चौक, अम्बिका देवी मंदिर, सर्राफा बाजार, पटेल रोड़, कोतवाली सराय, गुड मंडी, रेलवे रोड़, रेलवे रोड, आर्य समाज मंदिर, केपीएके स्कूल, प्रेम मंदिर धर्मशाला, खन्ना पैलेस होते हुए रामबाग मैदान पर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा में ब्रहम कुमारी, भारतीय योग संस्थान, यादव सभा की दो झांकिया, सनातन मंच सेवा सभा, माता वैष्णो देवी मंदिर सैक्टर 10, खेल विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि की झांकिया शामिल थी। शोभायात्रा शहर के विभिन्न बाजारों, चौक-चौराहों से गुजरी। शोभायात्रा का लोगों ने तहे दिल से स्वागत किया। इन झांकियों ने जहां गीता का संदेश दिया वहीं शोभायात्रा जहां से भी गुजरी वहां का वातावरण धार्मिक एवं गीतामय हो गया। शोभायात्रा में स्कूली विद्यार्थी संस्कृत में गीता के श्लोकों का उच्चारण कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की झांकी द्वारा स्वास्थ्य संबधी जागरूक किया गया। भारतीय योग संस्थान अम्बाला ईकाई अर्बन की झांकी द्वारा करो योग रहो निरोग का संदेश दिया गया।
झांकियों पर भगवान कृष्ण, अर्जुन की वेशभूषा में सजे कलाकार तथा राधा-कृष्ण की झांकी के साथ-साथ यादव सभा द्वारा निकाली गई झांकियों में भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं दशाई गई जोकि अपने आप में आकर्षण का केन्द्र रही।
इस अवसर पर जिला सूचना एवं लोक सम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शशिकांत शर्मा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राम निवास, सनातन मंच सभा के अध्यक्ष महेश वशिष्ट, भारतीय योग संस्थान से विशाल वर्मा, भारत विकास परिषद श्री दयानंद शाखा से अजय अग्रवाल, माधव नेत्र बैंक से के.एल. गुलाटी, सामाजिक संस्थाओं के जिला समन्वयक राकेश मक्कड़, सक्षम संस्था से नरेश चोपड़ा, यादव सभा से अमर यादव, सुखराज यादव, बलवंत यादव, रैडक्रास सोसायटी की सचिव विजय लक्ष्मी, बाल कल्याण परिषद अधिकारी शिवानी सूद, खंड शिक्षा अधिकारी शहजादपुर ज्योति सभ्रवाल, खंड शिक्षा अधिकारी सतबीर सैनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।