लाड़वा 22 दिसम्बर (विजय कौशिक) : लाड़वा खण्ड के गाँव खैरी मे पहुचें जेजेपी लाड़वा प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य जसबीर पंजेटा उन्होंने कहा की लाड़वा हल्के के साथ हमेशा ठगी हुई है । पंजेटा ने कहा की ज्यादातर तो बाहरी लोग आकार यहाँ से टिकट लेकर या जाते हैं इलेक्शन से पहले एक दो महीने पहले आकार बहला फुसलाकर वोट ले जाते हैं फिर बनने के बाद हल्के मे नजर नहीं आते और जिला मे कोठी लेकर रहने लग जाते हैं । मिलने के लिए टाइम लेकर भी नहीं मिलते। उन्होंने कहा की क्या लाड़वा मे रहना इतना मुश्किल है कि जो कुरुक्षेत्र मे निवास बनाया जाता है । पंजेटा ने कहा अबकी बार मैं अपने हल्के के साथ सौतेला वेहवहार नहीं होने दूंगा । आज तक किसी भी नेता ने लाड़वा मे घर तो दूर ऑफिस तक नहीं बनाया। पंजेटा ने कहा की उनका लाड़वा मे पार्टी और इलेट्स आइलेस्टस सेंटर है जिसमे वो गरीब बच्चों को इलेट्स और पीटीई फ्री मे कराते हैं उन्होंने कहा की उनका ऑफिस आपके लिए हर समय खुला है सुबह 9 से 5 बजे तक वो ऑफिस मे ही रहते हैं और समय निकाल कर हल्के मे भी जाते हैं । आज लोगों की समस्या सुनने के लिए लाड़वा हल्के के गाँव खैरी पहुंचे। गाँव में जाकर लोगों का हालचाल जाना और उनकी समस्या सुनी उन समस्याओं को जल्दी ही समाधान किया जाएगा और आने वाले समय में लाडवा हल्के को हरियाणा के मानचित्र पर लेकर आना और विकास की झड़ी लगाना ही मेरा लक्ष्य मेरा हल्का ही मेरा परिवार है। उनके साथ गाँव खैरी से बलबीर, दलीप, रामप्रवेश, सुखिया, राहुल, अजय,अमित, देशराज, रामकुमार, मोहन एडवोकेट, भूपिन्दर खानपुर, रोहित मेहरा, प्रिंस ,साहिल आदि साथ रहे ।