पिहोवा 20 दिसंबर विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को उपमंडल पिहोवा के गांव शाहपुर में पंहुची। गांव शाहपुर पहुंचने पर गांव वासियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाशो सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि ने इस मौके पर स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाशो सैनी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में चल रही है, जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का निवारण व केंद्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में समान रूप से विकास किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिए नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस यात्रा के माध्यम से लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए धन्यवाद किया। कैलाशो सैनी ने उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गांव-वासियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्ड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों के समक्ष रखा, जिससे लोग लाभान्वित हुए। एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे। इस अवसर पर बीडीपीओ रोजी, सरपंच पूनम रानी, प्रतिनिधि बलजीत सिंह, पंच संदीप कुमार, कर्मचंद, रामू दास, धर्मपाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।