धुन्ध के मौसम को देखते हुऐ पुलिस ने वाहनो पर लगाई रिफ्लेक्टर टेप
जिला पुलिस द्धारा सर्दी के मौसम और आगामी दिनो मे पडने वाली धुन्ध को देखते हुऐ वाहनो पर विशेष रुप से ट्रैक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के अभियान की शुरुआत की। जिला यातायात पुलिस ने शुगर मिल शाहबाद के अधिकारियों के साथ मिल में गन्ने लेकर आऐ ट्रैक्टर-ट्रालियो पर टेप लगाकर वाहन चालको को सर्दी के मौसम विशेषकर धुन्ध मे सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दिये।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्गदर्शन में डीएसपी यातायात रणधीर सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा धुंध में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाहनों पर रेडियम टेप और रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत मंगलवार को यातायात डीएसपी रणधीर सिंह की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस नें ट्रैक्टर, ट्रॉलियों पर रेडियम टेप व रिफ्लेक्टर लगाए। यातायात डीएसपी रणधीर सिहं नें बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशों का पालन करते हुए अभियान को चलाया गया है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में अधिक धुंध के दौरान अकसर सड़कों पर आगे चल रहे वाहन भी नजर नहीं आते हैं ऐसे में दुर्घटना होनें की सम्भावना रहती है, जिसमें कई बार कई लोगों की जान तक चली जाती है। क्योकि रेड रिफ्लैक्टर टेप लगनें से धुंध में चलते समय नजर आते है जिससे सडक दुर्घटना की सम्भावना कम रहती है ।
डीएसपी यातायात रणधीर सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम अपने निजी वाहनों पर रेडियम टेप लगाएं क्योकि जब पीछे वाले वाहन की लाइट पड़ती है तो यह चमकने लग जाती है। इससे पीछे वाले वाहन चालक को पता चल जाता है कि उसके आगे कोई अन्य वाहन चल रहा है । उन्होने कहा कि सर्दी के मौसम में वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतते हुए वाहन चलाने की आवश्यकता है। ठंड के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसों के मामले बढ़ जाते हैं । कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है और गाड़ी एक दम सामने आने के बाद दिखाई पड़ती है। शुगर मिल के केन मैनेजर वजीर बेनीवाल ने कहा कि शुगर मिल में आने वाले सभी वाहन चालको को समय-समय पर यातायात नियमों बारे जागरुक किया जाता है। उन्होने कहा कि यातायात सुरक्षा को लेकर शुगर मिल द्वारा सभी नियमों की पालना करवाई जा रही है। भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाकर वाहन चालको को जागरुक किया जाएगा। इस मौका पर आरटीओ विभाग के इंस्पेक्टर जोगिन्द्र सिंह, यातायात समन्वक रोशन लाल, आरएसओ प्रदीप कुमार, शुगर मिल स्टाफ व यातायात पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे ।