अंबाला। सरस्वती विद्या निकेतन के प्रांगण में ‘फीस्ट ऑफ़ लर्निंग’ मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे श्री डॉ.कुलभूषण शर्मा (नेशनल प्रेसिडेंट निसा) , ‘गेस्ट ऑफ आनर’ डॉक्टर विवेक मल्होत्रा व श्री सुनील मुंजाल जी ने गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री आशुतोष गौड़ तथा प्रधानाचार्या श्रीमती रुचि गौड़ द्वारा मुख्य अतिथि तथा आए हुए मेहमानों को पौध देकर सम्मानित किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार के ‘फूड स्टॉल- साउथ इंडियन स्टेशन, माँ का प्यार, स्वाद का चटकारा,टेस्टी टेरेस में स्वादिष्ट व्यंजनों को देख कर तमाम लोगों के मुँह में पानी आ गया। खेल स्टाल- डबल ट्रबल, ब्रेन वेव, हार्टलेस वॉरियर, बूम ब्लास्टर जैसी खेलों को खेलने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी। खेल प्रतियोगियों को जीतने पर आकर्षक इनाम दिए गए। विद्यालय के अनूठे कलाकारों ने एक आकर्षक सांस्कृतिक प्रोग्राम का प्रदर्शन किया। जिसे देख कर वहाँ उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति ‘बेबी शो’ ने तो कार्यक्रम में चार चाँद ही लगा दिए।जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।’बेबी शो’ में निर्णायक गण डॉक्टर अनुपमा मल्होत्रा, डॉक्टर लवलीत कौर ने विजेताओं को सर्टिफिकेट पर ट्राफियाँ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में ‘लक्की ड्रा’ ने चारों ओर धूम मचा दी। लॉटरी टिकट में फ्रिज, वाशिंग मशीन, एल इ डी और कई अन्य आकर्षक इनाम निकले जिससे सारे वातावरण में खुशी की लहर दौड़ गई।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष श्री आशुतोष गौड़ तथा निर्देशिका महोदया श्रीमती रेणु दुबे जी ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।