कुरुक्षेत्र 18 दिसंबर …जब उपराष्टï्रपति जगदीप धनखड़ को मुख्यमंत्री एवं हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के चेयरमैन मनोहर लाल ने प्रदेश की ऐतिहासिक और पौराणिक सरस्वती नदी का जल भेंट किया। इस जल को उपराष्टï्रपति ने सहर्ष स्वीकार किया और सरस्वती के प्रोजेक्ट मॉडल का अवलोकन भी किया।
अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2023 में सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्यस्तरीय प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से स्टॉल लगाया गया है। इस स्टॉल पर सरस्वती नदी को फिर से धरातल पर प्रभावित करने के मॉडल को रखा गया है। इसके साथ ही सरस्वती तीर्थ के इतिहास और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से अभी तक सरस्वती नदी को धरातल पर बहाव के लिए किए गए कार्यों को दिखाया गया है। इस स्टॉल पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, अधीक्षण अभियंता अरविंद कौशिक, एक्सईन मुनीष बब्बर सहित अन्य अधिकारी दूर-दराज से आए पर्यटकों को सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के इतिहास के बारे में जानकारी दी।
उपराष्टï्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का उदघाटन करने के उपरांत मुख्यमंत्री स्मृति चिन्ह बिक्री केंद्र के स्टॉल को देखा। इसके उपरांत महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन, शिक्षा विभाग, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, बागवानी विभाग, कृषि विभाग, हरियाणा पुरातत्व विभाग, क्रिड और उसके बाद हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के स्टॉल को देखा। यहां पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपराष्टï्रपति को सरस्वती नदी के इतिहास से संबंधित साहित्य और पवित्र नदी सरस्वती का जल भेंट किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसपंर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल, केडीबी सदस्य सचिव विकास गुप्ता, उपायुक्त शांतनु शर्मा, एडीसी अखिल पिलानी, विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन-फोटो नंबर 10 व 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *