पिहोवा 17 दिसंबर हरियाणा के मुद्रण एवं लेखन राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि भारत देश आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के लक्ष्य पर काम कर रहा है। भारत के लिए अगले 25 साल बहुत ही अहम हैं, 2047 तक हमें मिलकर भारत को आत्मनिर्भर और विकसित देश बनाना है। समाज के कमजोर वर्ग को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से सभी लोगों तक सभी प्रकार की जानकारियों को पहुंचाया जा रहा है।
राज्यमंत्री संदीप सिंह रविवार को गांव दीवाना में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त कृषि कार्य में आधुनिकीकरण किया जाए, इसके लिए भी प्रदेश सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं तैयार कर किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को योग्यतानुसार ऋण देकर लघु उद्योग स्थापित करने का मौके प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। वर्तमान में सरकार का उद्देश्य 140 करोड़ देशवासियों का लक्ष्य देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाना है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में दिए गए पंच प्रण ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत का सपना साकार करने में सहायक सिद्ध होंगे। पंच प्रण यानी गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विरासत का सम्मान, महापुरुषों, लोक कलाओं-परम्पराओं पर गौरव, एकता का संकल्प और नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन। देश की 140 करोड़ आबादी अगर पंच प्रण के अनुरूप राष्ट्र प्रथम की भावना से काम करे तो हमें आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि हलके में भी करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र की सडक़ों का दुरूस्तीकरण किया जा रहा है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में विकास तेजी पर है, जिससे हमारा क्षेत्र चमकेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रत्येक गांव तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-गांव पहुंचा रही है। इस दौरान लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩा है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, महिला, किसान व युवा के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियांन्वित की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि देश का कोई भी गरीब नागरिक धन के अभाव में न तो भूखा रहेगा और न ही ईलाज करवाने में असमर्थ रहेगा। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प-विकसित भारत का संकल्प भी दिलाया गया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गईं।
जिला परिषद की अध्यक्ष कंवलजीत कौर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा योजनाओं के लाभार्थियों के लिए सकारात्मक उर्जा लेकर आ रही हैं। ग्रामीणों के घर-द्वार पर पहुंच कर अधिकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक भी लिया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीम शुरू की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। आईटी का बड़े पैमाने पर प्रयोग करके व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है, जिससे भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार व क्षेत्रवाद पर अंकुश लगा है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाओं को ऑनलाइन कर देने से इनका लाभ पात्र लोगों को घर-द्वार पर ही मिल रहा है। अब गरीब का हक कोई छीन नहीं सकता। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला विकास निगम, स्वयं सहायता समुहों की महिलाओं ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाया और मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभव सांझा किए।
उन्होंने कहा कि योजनाओं के घर-द्वार पर मिलने से समय व धन की बचत हो रही है और निर्धारित समय सीमा में योजनाओं का लाभ मिल रहा है। गांव दिवाना में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर, सरपंच रामनाथ सैनी, पंच शानु, गुरमेल सिंह चेयरमैन, हरदीप, अरूणाय के सरपंच विकल चैबे, शमशेर सैनी, बंटी शर्मा, पंच कृष्णचंद, बोबी, कुलदीप सिंह, कृष्ण चंद, निशान कौर, भागा सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।