पिहोवा 14 दिसंबर राज्य मंत्री संदीप सिंह की तरफ से जरूरतमंद परिवारों एवं सामाजिक धार्मिक संस्थाओं में आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। टीकरी कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को चेक देते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि आम आदमी की छोटी-छोटी जरूरतें होती हैं। जिन्हें पैसे के अभाव में वे पूरी नहीं कर पाते। किसी को मकान बनाना है, किसी को बीमारी का इलाज तो किसी को बच्चों की फीस भरनी है। ऐसे में उनका प्रयास रहता है कि सरकार की योजनाओं से अलग अपने स्वैच्छिक कोटे से भी लोगों की मदद की जाए।
उन्होंने बताया कि पिछले लगभग लगभग  सवा चार साल के कार्यकाल में उन्होंने करोड़ों रुपए की राशि आर्थिक रूप से जरूरतमंद परिवारों में वितरित की है। उनका प्रयास रहता है कि प्रत्येक महीने में 60 से 80 परिवारों तक आर्थिक सहायता राशि पहुंचाई जाए। इसी कड़ी में गुरुवार को भी 30 परिवारों एवं संस्थाओं में लगभग 28 लाख 17 हजार रुपए की राशि के चेक वितरित किए गए। इसके अलावा 13 अन्य सहायता राशि के चेक भी लोगों को दिए गए। कार्यक्रम में राज्य मंत्री के पिता सरदार गुरचरण सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बच्चों को हमेशा एक ही बात सिखाई है कि जरूरतमंद एवं दीन दुखी की सेवा इंसान का पहला कर्तव्य है और उन्हें गर्व है कि उनके पुत्र राज्य मंत्री संदीप सिंह एवं लेफ्टिनेंट विक्रमजीत सिंह अपनी ड्यूटी के अलावा मानवता की सेवा के लिए भी हमेशा तत्पर रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *