पिहोवा 14 दिसंबर मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन गुरनाम सिंह मलिक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव में एक मुहीम के तौर पर पंहुच रही है। इस यात्रा का मकसद केवल मात्र आमजन को उनकी समस्याओं से निजात दिलाना तथा सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा एक योजना के तहत लोगों को उनके घर द्वार पर सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवा रही है।
पूर्व चेयरमैन गुरनाम सिंह मलिक वीरवार को गांव धूलगढ़ व गलेडवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इन कार्यक्रमों में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। इससे पहले गुरनाम सिंह मलिक ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और लोगों से फीडबैक ली। इसके साथ ही उन्होंने योजनाओं से वंचित लोगों को तुरंत लाभ देने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। गुरनाम सिंह मलिक ने कहा कि जैसा कि नाम से ही विधित है कि हमे अपने भारत को विकसित भारत के नाम से पुकारना है। हमारा भारत विश्व के बड़े विकासशील देशों में आता है। हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हमें हर क्षेत्र में अपने भारत के विकास के प्रति ही सोच रखनी चाहिए। भारत को विकसित बनाने की सोच केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही की है। हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम इस मुहीम में उनका साथ दें तथा स्वयं से अपने भारत को विकसित बनाए रखने में सहयोग दें। भारत को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी देश तब तक विकसित नहीं होता, जब तक उस देश के नागरिक एकजुट होकर देश को विकसित करने का संकल्प नहीं लेते। भारत के प्रत्येक नागरिक को बराबर की जीवन यापन करने को मिले, इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत मुहीम के तौर पर की गई है। ऐसे कार्य जो केवल जनहित के लिए किए जाएं, उनमें कभी राजनीति नहीं आनी चाहिए। प्रत्येक नागरिक को मिलनी वाली सुविधाएं केवल उनके हित व विकास के लिए हों। योजनाबद्ध तरीके से दी गई सुविधाएं व्यक्ति विशेष के विकास के साथ-साथ एक ताकतवर राष्ट्र का भी निर्माण करती हैं। ऐसी सुविधाओं से कोई भी नागरिक वंचित नहीं रहना चाहिए। सरकार नित-प्रतिदिन नई-नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर आमजन को सहुलतें देने का कार्य कर रही है। प्रदेश में कोई ऐसा नागरिक नहीं है जो मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पात्रता अनुसार सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई जाती हैं। इस देश का प्रत्येक नागरिक जब जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का फायदा उठाएगा तभी सरकार का उद्देश्य सफल होगा। इसलिए सभी को मिलकर वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने के लिए कार्य करना होगा। इस मौके पर गांव के संजीव कुमार, मांगेराम व जोगीराम को स्वामित्व कार्ड बांटे गए। तथा कार्यक्रम में गांव के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीडीपीओ रोजी, गांव की सरपंच सोनिया देवी, गांव गलेडवा की सरपंच नवनीत कौर, सरपंच प्रतिनिधि हरदीप सिंह, जीता राम, दिलबाग सिंह, मास्टर धर्मपाल, बलजीत सिंह, सतपाल, पुष्पा देवी, रेखा देवी, गुरलाल सिंह, गांव गुलडेरा की सरपंच ज्योति देवी, स्कूल के प्रिंसीपल ओम प्रकाश उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *