म्बाला, 14 दिसम्बर
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड/ चिरायु कार्ड के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों का पांच लाख रुपये का इलाज निशुल्क हो रहा है। अब कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव के कारण इलाज से वंचित नही रहा है। अब सरकार द्वारा नई पहल करते हुए तीन लाख रुपये तक की आमदनी वाले परिवार भी मामूली राशि देकर आयुष्मान/चिरायु कार्ड बनवा कर इसका लाभ ले सकते हैं। विधायक आज विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के दृष्टिगत गांव जैतपुर व जन्धेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे
विधायक असीम गोयल ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को संसार का सबसे ताकतवर देश बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए आमजन की भागेदारी बेहद आवश्यक है। आजादी के जब 100 वर्ष पूरे होंगे तो हम भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल हों। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो यह सपना संजोया है, उस सपने को हमने पूरा करना है।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि विकसित संकल्प जन संवाद यात्रा के माध्यम से पिछले साढे नौ वर्षों में देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो आयाम स्थापित किए जा रहे हैं, उसे यात्रा के माध्यम से दर्शाने का काम किया गया है। जन संवाद यात्रा के तहत यहां पर विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से लोगों को विभाग द्वारा जो योजनाएं क्रियान्वित की गर्ई है उस बारे लोगों को जानकारी दी जा रही है। जिसमें आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, कृषि विभाग से सम्बन्धित योजनाएं व अन्य योजनाएं शामिल हैं। इन कार्यक्रमों में जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा है वहीं लोगों की पैंशन से सम्बन्धित समस्या, परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित समस्या या अन्य कोई भी समस्या है उस बारे जानकर अधिकारियों द्वारा उन समस्याओं का निवारण भी किया जा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि जिला स्तर पर जो समस्याएं है उनका समाधान यहीं से किया जायेगा और जिन समस्याओं का निवारण चण्डीगढ मुख्यालय से करवाया जाना है उन समस्याओं का भी बेहतर तरीके से समाधान करवाया जा रहा है। उन्होने कहा कि पहली ऐसी सरकार है जो लेागों की समस्याओं को ढुंढकर, उनके घर द्वार पर आकर उनका निवारण करने का काम कर रही है।
इससे पहले विधायक ने यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टालों का अवलोकन किया। उन्होने इस मौके पर आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों, उज्जवला योजना के लाभार्थियों व पैंशन लाभार्थियों को उनके प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले विद्यार्थियों व अन्य लोगों को सम्मानित भी किया गया।
बॉक्स:- विधायक असीम गोयल ने गांव जैतपुर में आयोजित कार्यक्रम में 30 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, 2 को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता तथा 2 लाभार्थियों को गैस कनैक्शन व गांव जन्धेड़ी में 44 लोगों को आयुष्मान कार्ड, एक को उज्जवला कनैक्शन के साथ-साथ प्रमाण पत्र वितरित किये।
इस मौके पर तहसीलदार पूनम सोलंकी, सरपंच बलविन्द्र सिंह, मनदीप राणा, रघुबीर नडियाली, संजीव गोयल टोनी, अनिल गुप्ता, गुरदास, अमरजीत सिंह सारंगपुर, शेर सिंह नग्गल, जगजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।