पिहोवा 14 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के प्रति नागरिकों के स्नेह और भागीदारी को देखते हुए, विकसित भारत संकल्प यात्रा के वाहन का नाम विकास रथ से बदलकर मोदी का गारंटी वाहन कर दिया गया। मोदी का गारंटी वाहन अब तक हजारों से अधिक ग्राम पंचायतों तक पहुंच चुका है, जहां लाखों नागरिक इससे जुड़ चुके हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा में महिलाओं की भागीदारी सराहना की पात्र है। करतार कौर वीरवार को पिहोवा के गांव चुनिया फार्म में नागरिकों को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थीं। इस मौके पर उन्होंने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई।
करतार कौर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा भारत को विकसित भारत बनाने के उद्देश्य से एक यात्रा का आरंभ किया गया है, जो अभियान के तौर पर विभिन्न गांवों में लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का फायदा पंहुचा रही है। इस यात्रा के दौरान लोगों की रूके हुए कार्यों को मौके पर निपटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की 17 योजनाओं तथा प्रदेश की सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जहां-जहां यह मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जा रही है, वहां प्रशासन द्वारा सभी विभागों के स्टॉल भी स्थापित किए गए हैं, जिससे आमजन एक ही जगह पर सभी सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पंहुच रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही केंद्र सरकार तथा सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार देश के आमजन का कल्याण व उनके आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को देश की जनता भागीदार बनकर साकार करेगी। उन्होंने कहा कि आज नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि मोदी-मनोहर सरकार लाभार्थियों के घर द्वार पर पहुंच रही है। कार्यक्रम स्थल पर करतार कौर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया व उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला चुनिया फार्म के विद्यार्थियों को भी उत्कृष्टï प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। कार्यक्रम में गांव की सरपंच तमन्ना, पंच जसवंत सिंह, प्रतिनिधि मलकीत सिंह, जगपाल सिंह, बिट्टïू सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।