जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे कमाने का लालच देकर 76 लाख की धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना साईबर टीम ने टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे कमाने का लालच देकर 76 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोपी प्रवीन कुमार पुत्र सतबीर सिंह वासी आलमपुर न्यांना जिला हिसार व यादविंद्र सिंह पुत्र सुंदर सिंह वासी किरतान थाना सदर हिसार जिला हिसार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 26 नवम्बर 2023 को पुलिस को दी अपनी शिकायत में जगदीप सिहं पुत्र हरबन्स सिहं वासी शाहबाद ने बताया कि वह मोबाईल पर टेलीग्राम आईडी प्रयोग करता है। उसके पास अज्ञात आईडी से मेसेज आया कि आप टेलीग्राम पर उबर इअट्स कम्पनी में पैसा लगाकर कम समय में अधिक पैसा कम सकते हो। उसने उनपर विश्वास करके कम्पनी में अलग-अलग किस्तों में 75 लाखर 94 हजार 631 रूपये लगा दिए । अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़कर, उबर इअट्स की एप्लीकेशन में रेटिंग का टास्क देकर पैसे कमाने का लालच देकर अलग-अलग खर्चों के नाम पर 75 लाखर 94 हजार 631 रूपये अलग-अलग बैंक खातों में डलवा लिए । आरोपियों ने उसके साथ करीब 76 लाख की धोखाधड़ी की है। जिसकी शिकायत पर साईबर थाना में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक राजेश कुमार को सौंपी गई।
दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, संजीव कुमार, हवलदार संदीप व गाड़ी चालक प्रभदयाल की टीम ने टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से 76 लाख की धोखाधड़ी करने के प्रवीन कुमार पुत्र सतबीर सिंह वासी आलमपुर न्यांना जिला हिसार व यादविंद्र सिंह पुत्र सुंदर सिंह वासी किरतान थाना सदर हिसार जिला हिसार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत मे पेश किया गया।