तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार में अमेरिका, कनाडा, जापान, आस्ट्रेलिया व बुल्गारिया सहित अनेक देशों प्रतिनिधि करेंगे भागीदारी
विभिन्न तकनीकी सत्रों में विश्व कल्याण की भावना को लेकर गीता ज्ञान पर होगा मंथन
कुरुक्षेत्र, 11 दिसम्बर। 
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 के अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में वसुधैव कुटुंबकमः श्रीमद भगवद् गीता और वैश्विक एकता विषय तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार का आयोजन 17 से 19 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार में अमेरिका, कनाडा, जापान, आस्ट्रेलिया व बुल्गारिया सहित अनेक देशों प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार का उद्घाटन विश्वविद्यालय के आडिटोरियम में 17 दिसम्बर को भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के उच्च शिक्षा मंत्री शिक्षा मूलचंद शर्मा, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज सहित अनेक महान् विभूतियां उपस्थित रहेंगी। उल्लेखनीय है कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर यह 8वां अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है।

बॉक्स
विभिन्न तकनीकी सत्रों में गीता ज्ञान पर विद्वतजन देंगे उद्बोधन

सेमिनार के निदेशक प्रो. तेजेन्द्र शर्मा ने बताया कि कामर्स विभाग द्वारा प्रथम तकनीकी सत्र बिजनेस एथिक्स एंड सस्टेनेबिल्टीः इनसाइट फ्राम भगवद् गीता, दूसरा तककनी सत्र पर्यटन और होटल प्रबंधन विभाग द्वारा पर्यटन और आतिथ्य में वसुदेव कुटुंबकम और भगवद गीता की भावना का समन्वय, तीसरा तकनीकी सत्र  संगीत एवं नृत्य विभाग द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता में प्रतिपादित सामाजिक समरसता, चौथा तकनीकी सत्र इंस्टीट्यूट ऑफ संस्कृत एंड इंडोलॉजिकल स्टडीज द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता में विश्वबन्धुत्व की भावना, पांचवा तकनीकी सत्र संस्कृत, पाली और  प्राकृत विभाग द्वारा विश्वबंधुत्व एवं सामाजिक समरसता का महागीतः श्रीमद्भगवदगीता विषय पर आयोजित किया जाएगा। छठा तकनीकी सत्र शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा वैश्विक शांति, सद्भाव और कल्याण के लिए योग, सातवा तकनीकी सत्र सोशल वर्क विभाग द्वारा इमपावरिंग पीपल एंड कम्यूनिटिसः द मैसेज फ्राम भगवद गीता एंड वसुधैव कुटुंबकम, आठवां तकनीकी सत्र गृह विज्ञान विभाग द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता के दायरे में सतत वैश्विक कल्याण के लिए रणनीतियाँ तथा आठवां तकनीकी सत्र यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा साईंस एंड टैक्नॉलाजी फॉर वर्ल्ड पीस, प्रोग्रेस एंड प्रोस्पेरिटी विषय पर आयोजित किया जाएगा।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि दसवें तकनीकी सत्र इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता में सार्वभौम शांति की अवधारणा, 11वां तकनीकी सत्र डॉ. बी आर अंबेडकर अध्ययन केंद्र हिस्टोरिसिटी ऑफ श्रीमद्भगवद्गीता और महाभारत तथा 12वां तकनीकी सत्र प्रबंधन अध्ययन संस्थान द्वारा भगवद्गीता फॉर संस्टेनेबल कार्पोरेट एंड मैनेजिरियल एक्सिलेंस विषय पर आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *