कुरुक्षेत्र/
हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं कर्मठ आयुष मंत्री अनिल विज के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव, 2023 के उपलक्ष्य में हरियाणा योग आयोग 17 से 24 दिसंबर तक ब्रह्म सरोवर के उत्तरी तट स्थित मेडिटेशन हॉल में आठ दिवसीय योग व ध्यान साधना शिविर का आयोजन सभी योग संस्थाओं के सहयोग से करेगा । कश्यप राजपूत धर्मशाला में आयोग के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ हरिश चंद्र की अध्यक्षता में हुई सभी स्थानीय योग संस्थाओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया । बैठक का संचालन हरियाणा योग आयोग के वरिष्ठ सदस्य व शिविर के संयोजक डॉ मनीष कुकरेजा ने किया । बैठक में सहमति बनी कि प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 7:30 बजे तक मेडिटेशन हॉल में विभिन्न संस्थाएं योग व ध्यान शिविर का अभ्यास करवायेंगी । 17 दिसंबर को हार्टफुलनेस, 18 को आयुष विभाग व श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय, 19 को योग भारती व आरोग्य भारती, 20 को दिव्य योग मंदिर व 21 को आर्ट ऑफ लिविंग, 22 को भारतीय योग संस्थान (पंजीकृत), 23 को पतंजलि योग समिति व महिला पतंजलि योग समिति तथा 24 दिसंबर को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा हरियाणा योग आयोग के बैनर तले योग व ध्यान साधना के कार्यक्रम करवाए जाएंगे । 17 दिसंबर को सायं 3:00 से 5:00 बजे तक मेडिटेशन हॉल में ही मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा ध्यान प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । साथ ही 17 से 24 दिसंबर तक मेडिटेशन हॉल के पीछे ब्रह्म सरोवर पर स्थित गांधारी घाट के ऊपर आयोग द्वारा एक विशाल प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा जो कि दर्शनीय होगी ।
हरियाणा योग आयोग के संकल्पित एवं ऊर्जावान चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य पहले ही 25 नवंबर को ऑनलाइन बैठक में कुरुक्षेत्र की सभी योग संस्थाओं से सभी कार्यक्रमों में सहभागिता करने की अपील कर चुके हैं । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी योग संस्थाओं ने अपने दो-दो समय दानी व सेवाभावी कार्यकर्ताओं के नाम आयोग को भेज दिए हैं ।
भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रेस प्रवक्ता एवं आयोग के अधिकृत प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर ने बताया कि बैठक में पतंजलि योग समिति की ओर से कुलवंत सिंह व पालाराम, महिला पतंजलि योग समिति की ओर से डॉ निरुपमा भट्टी व पायल, भारतीय योग संस्थान की ओर से मान सिंह, योग भारती से योगाचार्य जगतार सिंह, मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से सुमन चौधरी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से राम सैनी, हार्टफुलनेस से थान सिंह सैनी, आर्ट ऑफ लिविंग से अक्षय मित्तल व रितु धींगड़ा, हरियाणा योग आयोग की ओर से पूर्व रजिस्ट्रार डॉ हरिश्चंद्र, आयोग के सदस्य डॉ मनीष कुकरेजा, आयोग के अध्यक्ष के निजी सचिव रमेश, आयोग के करवट कार्यकर्ता नीरज सहित कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।