कृष्ण कुमार बेदी ने विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा के गांव अजरावर पहुंचने पर किया स्वागत, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रदान किया योजना का लाभ
इस्माईलाबाद 4 दिसंबर पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश का कायाकल्प हुआ है और भारत विश्व का सिरमौर बन गया है। आज देश के अनेक शक्तिशाली देश भारत की ओर देख रहे है। भारत के बढ़ते वर्चस्व से सभी भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है और अनेक देश भारत का अनुसरण करते हुए योग, अध्यात्म और आयुर्वेद के ज्ञान की तरफ अग्रसर हुए है।
पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी सोमवार को इस्माईलाबाद के गांव अजरावर में विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का स्वागत करने के उपरांत बोल रहे थे। इस दौरान पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉलों का भी अवलोकन किया। पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद व्यक्तियों को बीपीएल कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, चिरायु कार्ड आदि का लाभ उनके घरद्वार पर प्रदान करना है ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के लाभार्थियों को पेंशन सर्टिफिकेट भेंट किए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न लाभार्थियों को बीपीएल राशन कार्ड भी वितरित किया तथा उज्जवला योजना की लाभार्थी संगीता को गैस चुल्हा भी दिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एलईडी वैन के माध्यम से गांव गांव लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे यात्रा के दौरान गांवों में संबंधित विभागों द्वारा लगाऐ गऐ शिविरों में पंहुचकर योजनाओं का लाभ उठाए और अपनी समस्याओं का निदान करवाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है, जिनके सकारात्मक परिणाम प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रहे है। वर्ष 2015 में हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी। उस समय हरियाणा का लिंगानुपात काफी कम था परंतु राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू करने और लोगों के सहयोग से यह लिंगानुपात बढकर 930 हो गया है। हमारी बहन बेटियों को खाना बनाते समय चूल्हे से उठने वाले धुंए की वजह से समस्या का समाना ना करना पड़े इसके लिए उज्जवला योजना लागू की गई, जिसके तहत 13 करोड़ लोगों को निशुल्क चूल्हे दिए गए है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा जन धन योजना, किसान सम्मान निधि, हर घर नल से जल आदि योजनाओं का लाभ करोडो लोगों को मिल रहा है। आज केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया एक एक पैसा विकास कार्यों पर खर्च हो रहा है। इस मौके पर बीडीपीओ अमित पुनिया, बीईओ डा. एसएस आहुजा, सरपंच सुरजीत सैनी, सरपंच गुरनाम सिंह गोरखा, शाहबाद मंडल अध्यक्ष सर्वजीत सिंह कलसानी, पूर्व सरपंच गुरविंद्र सिंह, तलविंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, सतपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।