प्रदेश में बनेगी भाजपा सरकार, 10 लोकसभा क्षेत्र भी जीतेगी भाजपा।
लाडवा, 4 दिसम्बर (विजय कौशिक): भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी शुरू से ही राष्ट्र समर्पण व जनसेवा को लेकर आगे बढ रहे हैं। बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग का सामाजिक, आर्थिक उत्थान हो रहा हैं। प्रधानमंत्री की कथनी व करनी समान है जिसकी गारन्टी वे देते हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ में भारी बहुमत से कमल खिला इससे साफ हैं कि जनता ने प्रधानमंत्री की गारन्टी पर भारी मतदान कर आगामी 2024 में लोकसभा चुनावों की भी गारन्टी निश्चित कर दी है। 400 से अधिक लोकसभा सीटें प्राप्त करके तीसरी बार मोदी देश की बागडोर सम्भालेंगें। जनसंवाद भाजपा की बाद कार्यक्रम के अन्तर्गत इलाके के गांव झिरबडी में लोगों से रूबरू डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि पूरे देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्वनेता बन गये हैं। उनकी नीति और नीयत से समाज के हरवर्ग का उत्थान हुआ है। इसके साथ ही गरीब, मजदूर, किसान, युवा शक्ति व महिला सशक्तिकरण करके उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगारपरक बनाकर मजबूत बनाया है। गरीब कल्याण अन्न योजना से देश के 81 करोड लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध हो रहा हैं। करीब 4 करोड जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध करवाये गये हैं और 55 करोड से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड से प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीामा का लाभ मिल रहा हैं। उन्होनें कहा कि जनधन योजना के साथ-साथ मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डप इंडिया के साथ-साथ भारत का युवा डिजीटल इंडिया में देश का युवा पारंगत हो रहा है। उन्होनें कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झोली में डालेगी और प्रदेश में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में सरकार बनेगी। इस अवसर पर चमेल सिंह, धर्मपाल, राजकुमार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।