विधायक सुभाष सुधा ने किया यात्रा का स्वागत, विभागों के स्टालों का किया अवलोकन, लाभार्थियों के साथ किया सीधा संवाद, 9 पात्र लाभार्थियों के मौके पर वितरित किए बीपीएल राशन कार्ड
कुरुक्षेत्र 3 दिसंबर केन्द्र और राज्य सरकार के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा थानेसर के गांव पिंडारसी में पहुंची। इस संकल्प यात्रा के दौरान विधायक सुभाष सुधा ने सैकड़ों लोगों को विकसित भारत का निर्माण करने के लिए अपना योगदान देने की शपथ भी दिलवाई और सभी ने एक सुर में भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने का प्रण भी लिया।
विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का थानेसर के गांव पिंडारसी में रविवार को पहुंचने पर जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया गया। यहां पर विधायक सुभाष सुधा ने जिला समाज कल्याण, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, कृषि विभाग, एलडीएम द्वारा लगाए गए बैंको के स्टाल सहित अन्य विभागों के स्टालों का अवलोकन किया और सभी अधिकारियों से सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक रिपोर्ट भी हासिल की है। गांव पिंडारसी में सैकड़ों लोगों ने एलईडी वैन के जरिए हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों को डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को देखा। इस फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ही ड्रोन प्रणाली से नैनो खाद का प्रयोग करने की प्रक्रिया को भी बारीकी से देखा। इस कार्यक्रम में विधायक सुभाष सुधा ने 9 पात्र लोगों को बीपीएल राशन कार्ड भी वितरित किए है।
इस कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी साझा किया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी हासिल की और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिया। इस कार्यक्रम में ही सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की उपलब्यिां भी सभी लोगों को वितरित की गई। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर जिले के वार्ड व गांवों में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने और वंचित पात्र व्यक्ति को मौके पर ही लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर भाजपा युवा नेता साहिल सुधा, भाजपा नेता देवी दयाल शर्मा, बीडीपीओ अमित कुमार, सरपंच अनिल कुमार, पंच राकेश कुमार, मोलू राम, राम दिया सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *