पिहोवा 1 दिसंबर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिहोवा द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन उपमंडल पिहोवा में किया गया । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहोवा, डीएवी कॉलेज पिहोवा एवं संत ईशर सिंह नर्सिंग कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसएमओ इंचार्ज डॉ नमिता गुप्ता ने किया।
उन्होंने कहा कि एच आई वी और एड्स नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का निरंतर प्रयास आवश्यक है। स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सा अधिकारियों को लम्बी बीमारियों वाले मरीजों की पहचान समय रहते करके एचआईवी के पता लगने पर शीघ्र एआरटी शुरू करवानी चाहिए। जिससे मरीज अपनी शारीरिक क्षमता सही रख सके और अपने पारिवारिक जीवन का निर्वहन अच्छे से कर सके। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ शिवनीत कौर ने बताया कि एचआईवी का विंडो पीरियड छह से आठ हफ्ते का होता है इसलिए सभी एएनसी का एक गर्भकाल में दो बार एचआईवी जांच करवाई जानी आवश्यक है जिस से मां से बीमारी बच्चे में न जा पाए। डॉ भावेश ने युवाओं में बढ़ रहे नशे की रोकथाम के लिए और लक्षित पॉपुलेशन में एचआईवी जांच के लिए कार्यक्रमो पर जोर देने का आह्वान किया। इस अवसर पर सीएचसी पिहोवा का समूह स्टाफ उपस्थित था।
डीएवी कॉलेज पिहोवा में प्राचार्य प्रो गुरिंदर मक्कड़ की अध्यक्षता में यूथ रेड क्रॉस व रेड रिबन क्लब प्रभारी डीएवी कॉलेज पिहोवा प्रो मनोज कुमार की अगुआई में 26 छात्रों को मिलाकर 27 लोगों ने स्वैच्छिक एचआईवी जांच शिविर में भाग लिया जिसमें 16 छात्राएं और 11 छात्र शामिल थे। प्रो गुरिंदर मक्कड़ ने युवाओं से एड्स नियंत्रण जागृति अभियान को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया। प्रो गुरिंदर मक्कड़ और प्रो मधु, प्रो मनु और अंजु गिल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सम्मान पट और सम्मान पुस्तिका दे कर प्रतिष्ठित किया गया।
गुरप्रीत सिंह काउंसलर पिहोवा ने युवाओं को एचआईवी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने और अपने मित्रों और परिवार में साझा करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि एचआईवी एड्स की जानकारी ही बचाव है जो कि आई सीटीसी के माध्यम से गोपनीय वातावरण में प्राप्त की जा सकती है और आई सीटीसी में होने वाली जॉच रिपोर्ट को भी गुप्त रखा जाता है। उन्होंने एचआईवी एड्स हेल्पलाइन 1097 के विषय में भी जानकारी दी। विश्व एड्स दिवस पर एसआईएस नर्सिंग कॉलेज में प्रिंसिपल रेनू की अध्यक्षता में लेक्चर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने मानव श्रृंखला के रूप में एचआईवी बचाव कार्यक्रम का चिन्ह भी बनाया। इस अवसर पर कालेज लेक्चर्स अंजू, रणदीप कौर, अनीता, वैशाली पूजा और कालेज का सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।