48 कोस के 164 तीर्थों से 2 हजार प्रतिनिधि पहुंचेंगे तीर्थ सम्मेलन में,वनवे ट्रैफिक करने के दिए निर्देश,सुरक्षा की दृष्टिï से महोत्सव को बांटा जाएगा 4 सैक्टरों में,सरस और क्राफ्ट मेलेे में लगेंगे 600 से ज्यादा स्टाल,गीता रन का आयोजन 3 दिसंबर को,क्वीज प्रतियोगिता में ले चुके है 50 हजार लोग भाग,संत सम्मेलन में स्थानीय संतों को दिया जा रहा है निमंत्रण
कुरुक्षेत्र 1 दिसंबर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव का आयोजन 7 से 24 दिसंबर तक ब्रह्मसरोवर पर किया जा रहा है। इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम पहली बार 8 दिन के होंगे। यह कार्यक्रम 17 से 24 दिसंबर तक चलेंगे। इस महोत्सव में हरियाणा पवेलियन, जनसम्पर्क विभाग की हाईटैक प्रदर्शनी और गीता पुस्तक मेला मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इतना ही नहीं सरस और क्राफ्ट मेले मे ं600 से ज्यादा स्टाल लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे।
विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को केडीबी के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त एवं केडीबी के सीईओ अखिल पिलानी ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 को लेकर 7 से 24 दिसंबर तक होने वाले तमाम कार्यक्रमों और किए जा रहे प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, 48 कोस तीर्थ निगरानी कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबडा ने भी महोत्सव के नए पहलुओं और तीर्थों के विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव से पहले सड़कों का पैच वर्क, रंग रोगन, शहर की सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था, ब्रह्मसरोवर के सौंदर्यीकरण तथा श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रबंधों को समय रहते पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि पहली बार महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 17 से 24 दिसंबर तक 8 दिन के होंगे। इस वर्ष असम पार्टनर राज्य के रूप में शामिल होगा और इस राज्य की तरफ से राष्ट्रीय ध्वज वाले मैदान में असम पैवलियन लगाया जाएगा। सभी मुख्य सांस्कृतिक पुरुषोत्तमपुरा बाग में होंगे, द्रोपदी कूप के समक्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की तरफ से हरियाणा पैवेलियन में वैदिक काल की संगीत यात्रा को दिखाने का प्रयास किया जाएगा, सूचना जनसम्पर्क विभाग की तरफ से रथ के आस-पास के क्षेत्र में हाईटेक राज्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस बार 17 दिसंबर को गीता पूजन के साथ उपराष्टï्रपति जगदीप धनखड़ महोत्सव का आगाज करेंगे और विश्वविद्यालय में सेमिनार का भी उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने कहा कि 17 से 24 दिसंबर तक चलने वाले गीता पुस्तक मेले में स्थानीय लेखकों द्वारा लिखी गई पवित्र ग्रंथ गीता ग्रंथ को भी रखा जाएगा। इस बार मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितिश भारद्वाज, फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री सहित कई जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी, 7 से 24 दिसंबर भजन संध्या और आरती और 23 दिसंबर को वैश्विक गीता पाठ, दीपोत्सव, तीर्थ सम्मेलन और नगर शोभा यात्रा भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इस मौके पर एसडीएम सुरेन्द्र पाल, डीएसपी सुभाष चंद्र, केडीबी सदस्य एमके मोदगिल, अमरजीत सिंह, डा ऋषिपाल मथाना, अशोक रोषा सहित अन्य अधिकारी और सदस्यगण मौजूद थे।
बाक्स
48 कोस के 164 तीर्थों से 2 हजार प्रतिनिधि पहुंचेंगे तीर्थ सम्मेलन में
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर 23 दिसंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीर्थ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस तीर्थ सम्मेलन में 164 तीर्थो से लगभग 2 हजार प्रतिनिधि पहुंचेंगे। इन तीर्थों से प्रतिनिधि मिट्टी और पानी भी लेकर आएंगे।
बाक्स
वनवे ट्रैफिक करने के दिए निर्देश
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस अधिकारी वन वे ट्रैफिक की प्लानिंग तैयार करेंगे। इस प्लानिंग को गीता महोत्सव शुरू होने से पहलेे लागू करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा महोत्सव के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर शहर में प्रतिबंध लगाएं और शहर के बाहर से ट्रैफिक को डायवर्ट करना सुनिश्चित करेेंगे। इसके अलावा ब्रह्मसरोवर के आस-पास लोकल पुलिस की नियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी को कोई दिक्कत व परेशानी ना आ सके।
बाक्स
सुरक्षा की दृष्टिï से महोत्सव को बांटा जाएगा 4 सैक्टरों में
विधायक ने कहा कि पुलिस प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार महोत्सव के पूर्ण क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बांटा जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2 एसपी व 12 डीएसपी, 27 इंस्पेक्टर, 326 एनजीओ सहित कुल 1628 अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाएगी।
बाक्स
सरस और क्राफ्ट मेले में लगेंगे 600 से ज्यादा स्टाल
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि 7 से 24 दिसंबर तक महोत्सव में चलने वाले सरस और क्राफ्ट मेले में 600 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें एनजैडसीसी की तरफ से 250, सरस मेले में 100, स्थानीय दुकानदारों के 80, समाजसेवी और धार्मिक संस्थाओं के 80, आरटीजम के 60, लोकल फूड स्टॉल 30 शामिल है। इन सभी क्राफ्टमैन को केडीबी की तरफ से तमाम सुविधाएं दी जाएंगी।
बाक्स
गीता रन का आयोजन 3 दिसंबर को
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 की गीता रन का आयोजन 3 दिसंबर को ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग से किया जाएगा। इस गीता रन का पंजीकरण खेल विभाग की तरफ से किया जा रहा है और पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर की दौड का आयोजन होगा। इस मैराथन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है और विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
बाक्स
क्वीज प्रतियोगिता में ले चुके है 50 हजार लोग भाग
प्रशासन और केडीबी के तत्वाधान में 26 नवंबर से क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस क्वीज प्रतियोगिता में 50 हजार लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर चुके है। इस प्रतियोगिता में देश, प्रदेश, विदेशों से भी लोग बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है।
बाक्स
संत सम्मेलन में स्थानीय संतों को दिया जा रहा है निमंत्रण
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि 22 दिसंबर को पुरुषोत्तमपुरा बाग में संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस संत सम्मेलन में देश के जाने माने प्रमुख संतों के साथ-साथ कुरुक्षेत्र के सभी संतों को निमंत्रण दिया जाए ताकि यह संत सम्मेलन एक यादगार सम्मेलन बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *