अम्बाला, 29 नवम्बर: –
उपायुक्त डा0 शालीन ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस यात्रा को निकालने का मुख्य उद्देश्य यही है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। उनका लाभ लाभार्थियों को मिलना सुनिश्चित हुआ है या नहीं उस बारे जानकारी हासिल करते हुए उन्हें योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए यदि कोई योजना से वंचित रह गया है उसे योजना का लाभ दिलवाना है। उपायुक्त आज पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक ले रहे थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि 30 नवम्बर दिन वीरवार को पूरे हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा। इसी कड़ी में जिला अम्बाला में भी इस यात्रा का शुभारम्भ होगा। गांव खतौली में प्रात: 9 से 12 बजे तक तथा गांव बरनाला में 12 बजे से 3 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों व आमजन को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि विशेष प्रचार वाहन के माध्यम से ऑडियो क्लिप के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश व आमजन को यहां पर शपथ दिलवाने के साथ-साथ अन्य गतिविधियां की जायेगी। उन्होने बताया कि प्रथम चरण में 10 गांवो में प्रचार वाहन के माध्यम से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जायेगा। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कृषि विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बिजली वितरण निगम, परिवार पहचान पत्र, अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, सैल्फ हैल्प ग्रुप, फूड एंड सप्लाई, आयुष विभाग व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के स्टालों द्वारा उनके विभाग से सम्बन्धित जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उस बारे आमजन को जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके साथ-साथ यदि किसी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है तो उसे योजना के तहत फार्म भरवाकर उसका लाभ दिलवाने का कार्य भी किया जायेगा।
उपायुक्त ने बताया कि गांव खतौली में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ अन्य की भागेदारी भी सुनिश्चित होनी चाहिए। उपायुक्त ने यह भी बताया कि प्रथम चरण के तहत 30 नवम्बर को प्रात: 9 से 12 बजे तक गांव खतौली में, 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक गांव बरनाला में, 01 दिसम्बर को प्रात: 9 से 12 बजे तक गांव भूरेवाला में सामुदायिक भवन में, 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरेडी कलां में ग्राम सचिवालय में, 02 दिसम्बर को प्रात: 9 से 12 बजे तक गांव बड़ागढ के अम्बेडकर भवन में, 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक गांव धनाना के सामुदायिक भवन में, 03 दिसम्बर को प्रात: 9 से 12 बजे तक गांव मेहताबगढ के सामुदायिक भवन में, 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक गांव मलिकपुर की एससी चौपाल में, 04 दिसम्बर को प्रात: 9 से 12 बजे तक गांव डेलूमाजरा के सरकारी स्कूल के मैदान में, 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक गांव नन्यौला के सामुदायिक भवन में, 05 दिसम्बर को प्रात: 9 से 12 बजे तक गांव मुलाना के ग्राम सचिवालय में, 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक गांव सोहाना के सामुदायिक भवन में, 06 दिसम्बर को प्रात: 9 से 12 बजे तक गांव जनसुआ के ग्राम सचिवालय में, 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक गांव जनसूई के सामुदायिक भवन में, 07 दिसम्बर को प्रात: 9 से 12 बजे तक गांव बलाना के सामुदायिक भवन में, 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक गांव भडी के पंचायत घर में, 08 दिसम्बर को प्रात: 9 से 12 बजे तक गांव लौंटो के आंगनवाडी के नजदीक मैदान में, 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक गांव पंजलासा के अम्बेडकर भवन में, 09 दिसम्बर को प्रात: 9 से 12 बजे तक गांव सरदाहेडी के पंचायत घर में, 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक गांव धीन में आयोजित होगा।
उपायुक्त ने बैठक में यह भी बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिला स्तरीय कमेटी, ब्लॉक स्तरीय कमेटी भी बनाई गई है ताकि सभी जगहों पर कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जा सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी लगाया गया है। उन्होने एक बार फिर सभी अधिकारियों को कहा कि वे बेहतर समन्वय बनाकर इन कार्यक्रमों में आमजन को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं बारे जागरूक करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाने का कार्य करें।
बैठक में भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पुनीत कुमार, सीईओ जिला परिषद महावीर प्रसाद, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *