गांव बीड़ सुजरा में 8 लाख रूपए की ग्रांट से होने वाले कार्यो का किया शुभांरभ
बाबैन राकेश शर्मा
बाबैन राकेश शर्मा
जिला परिषद सदस्य सुखविन्द्र कौर के प्रतिनिधि अशोक हमीदपुर ने कहा की उनका मकसद वार्ड के सभी गांव में सम्मान रूप से विकास करवान ही मुख्य लक्ष्य है। जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि अशोक हमीदपुर गांव बीड़ सुजरा में सैनी धर्मशाला में 8 लाख रूपए की ग्रांट होने वाले कार्यो का शुभारंभ किया। अशोक हमीदपुर ने बताया कि गांव बीड़ सुजरा की सैनी धर्मशाला में 8 लाख रूपए की ग्रांट से खिडक़ी, दरवाजे, टाईल, रंग रोगन व अन्य कार्य किए जाएगें। उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास शहरों की तर्ज पर करवाया जाएगा और जैसे जैसे सरकार के द्वारा ग्रांट दी जाएगी उसी प्रकार गांव के विकास कार्यो को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्य करवाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी नही रहने दी जाएगी। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सुमित कुमार, मुकेश कुमार, रामनरायण, नंबरदार त्रिलोक चंद, चन्द्रमल, नरेश कुमार, अरूण पंच, विनोद पंच, कृष्ण सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।