कुरुक्षेत्र, 25 नवंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा केयू के विभिन्न विभागों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नियमित (वैधता अवधि के साथ छूट प्राप्त श्रेणी) तथा पार्ट टाईम (प्रवेश परीक्षा के माध्यम से) पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के पहले चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इच्छुक पात्र आवेदक आईयूएमएस के एडमिशन पोर्टल या केयू वेबसाइट पर जाकर 25 नवंबर से 06  दिसम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद 07 दिसम्बर से 09 दिसम्बर 2023 के बीच विलम्ब शुल्क दो हजार के साथ पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
बॉक्स
विभागों में रिक्त सीटों का ब्यौरा

लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पीएचडी में दाखिले के लिए केयू के एआईएच विभाग में 4 सीटें, बायोकेमिस्ट्री विभाग में 11 बायोटेक्नोलॉजी में 4, बॉटनी में 19, केमिस्ट्री (यूटीडी व आईआईएचएस) में 21, कॉमर्स में 15, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन में 12 सीटें रिक्त हैं। इसके साथ ही शिक्षा विभाग में 5, इलेक्ट्रानिक्स साइंस विभाग में 17, अंग्रेजी विभाग में 13, ललित कला में 5, भूगोल में 6, जियोलॉजी में 6, जियोफिजिक्स में 3, हिन्दी में 8, इतिहास में 6, गृह विज्ञान में 5, इंस्ट्रुमेंटेशन में 16, विधि विभाग में 26 तथा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में 3 सीटों पर पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि गणित विभाग में 7, माइक्रोबायोलॉजी में 3, संगीत एवं नृत्य में 2, दर्शनशास्त्र में 3, शारीरिक शिक्षा में 4, फिजिक्स में 7, राजनीति विज्ञान में 7, मनोविज्ञान में 7, पंजाबी में 6, संस्कृत, पालि एवं प्राकृत विभाग में 6, सोशल वर्क में 6, सोशियोलॉजी में 8, स्टैटिसटिक्स एंड ओआर में 3 सीटें हैं। उन्होंने बताया कि टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट विभाग में 1, जूलॉजी विभाग में 6, पर्यावरण अध्ययन संस्थान में 7, फार्मेसी संस्थान में 12, यूआईईटी के बायोटेक्नोलॉजी में 4, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 4, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 9, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 15, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 22 तथा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में 5 सीटें उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पीएचडी आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *