पुलिस से रिटायर्ड कर्मचारियों की दूर की जाएं पेंशन संबंधी विसंगतियां – प्रधान अश्वनी कुमार
अम्बाला शहर, 25 नवम्बर: एक्स पुलिस ऑफिसर्ज/सोशल वेलफेयर एसोसिएशन, अम्बाला की मासिक मीटिंग अश्वनी कुमार प्रधान की अध्यक्षता में कार्यालय पुलिस लाईन अम्बाला में बुलाई गई जिसमें सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक फूल कुमार, सेवानिवृत इंस्पैक्टर बलविन्द्र सिंह, बलबीर सिंह, तेजेन्द्र शर्मा, दर्शन सिंह, तरसेम कुमार व राजपाल सिंह ज्वाईंट सैक्रेटरी, सेवानिवृत उपनिरीक्षक बलदेव कृष्ण, इकबाल सिंह, जगन्नाथ, अशोक नंदा आदि 35 सदस्यों ने भाग लिया व सरकार से मांग रही कि पेशनरों की आयु 65,70,75,80 वर्ष पूर्ण होने पर क्रमशः 5/5 प्रतिशत की वृद्धि होनी चाहिए व पंजाब सरकार तर्ज पर पैंशन की बढ़ोत्तरी होनी चाहिए। सभी बिमारियों में कैशलैस मैडीकल उपचार की सुविधा होनी चाहिए। पैंशन की कम्पयूट की गई राशि की 15 वर्ष के बजाए 12 वर्ष में पूर्ण होनी चाहिए व सीनियर सिटीजन पैंशनरों का रेलवे का सफर का आधा किराया लगना चाहिए। सरकार से मांग की गई कि उनकी इन मांगों को तुरन्त पूरा किया जाए।