कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की खेलों में एक अलग पहचानः प्रो. संजीव शर्मा
केयू की 60वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम में हुआ शुभारंभ
कुरुक्षेत्र, 24 नवम्बर। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की 60 वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का गुरूवार को गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम, कुरुक्षेत्र में उदघाटन हुआ जिसमे विश्वविद्यालय से जुड़े हुए 100 के करीब महाविद्यालयों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो संजीव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि वार्षिक एथलेटिक्स मीट की शुरुआत की तथा  खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।  उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने तथा सभी नियमों व विनियमों का सम्मान करने की प्रतिज्ञा दिलाई एवं मानसिक सुदृढ़ता के साथ प्रतिस्पर्धी होने का आह्वान किया। सभी एथलीट्स ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया तथा मुख्यातिथि को सलामी दी ।
कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की खेलों में एक अलग पहचान है जो हाल ही में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी में तीसरा स्थान प्राप्त होने पर स्पष्ट रूप से नजर आती है। उन्होंने कहा की कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की तरफ से खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बहुत तेजी से बढ़ाया जा रहा है।  केंद्र सरकार की खेलो इंडिया स्कीम के अंतर्गत विश्वविद्यालय को ऑल वेदर स्विमिंग पूल बनाने के लिए आठ करोड़ की ग्रांट सैंक्शन हुई है।
केयू खेल विभाग के कार्यवाहक निदेशक डॉ.  राजेश सोबती ने बताया कि तीन दिन की एथलेटिक मीट की क्लोजिंग सेरेमनी और पुरस्कार वितरण समारोह 25 नवंबर दिन शनिवार को गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम, कुरुक्षेत्र में ही होगा।
तीन दिन की इस मीट के पहले दिन में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे  लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, शॉट पुट, भाला फेंक, भिन्न दूरियों की दौड़ जैसे 200 मीटर,  800 मीटर,  10000 मीटर  110 मीटर हर्डल्स कराई गयी। खिलाड़ियों को मैदान पर की हुई महीनो की तैयारी के बाद प्रदर्शन करने का बहुत ही सुनहरा अवसर मिला तथा खिलाड़ियों ने अपने तकनीकी कौशल का भली-भांति परिचय दिया एवं दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का खूब उत्साह बढ़ाया ।
जहां 800  मीटर पुरुष रेस में आर्य कॉलेज पानीपत  के अंकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं महिला 800  मीटर रेस में गवर्नमेंट कॉलेज अम्बाला कैंट की रिम्पी देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला लॉन्ग जम्प में केवीएडीएवी कॉलेज करनाल की जिया ने गोल्ड जीता तो वहीं जेवलिन थ्रो में डीएवी कॉलेज करनाल के प्रतीक कुमार ने गोल्ड जीता।
केयू स्पोर्ट्स कौंसिल के प्रधान  डॉ. नितिन सहगल, खेल विभाग के कार्यवाहक निदेशक डॉ. राजेश सोबती, कुरुक्षेत्र जिला खेल अधिकारी सतेंदर कुमार, मीट के कम्पटीशन डायरेक्टर डॉ सतनाम सिंह, बलदेव सिंह, बॉक्सिंग कोच राजेश राजौंद तथा कॉलेजों से आये हुए प्रोफेसर्स सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *