सबसे पहले श्री गुरु नानक देव जी महाराज के जन्म अस्थाना श्री ननकाना साहिब पहुंचेगा जत्था : रविंदर कौर
श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर हरियाणा कमेटी कर रही है बड़े समागम : कवलजीत सिंह अजराना
कुरुक्षेत्र, २४ नवंबर
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर अपना पहला जत्था एचएसजीएमसी कार्यकारिणी समिति मैंबर बीबी रविंदर कौर अजराना के नेतृत्व में श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान के लिए रवाना किया गया। हरियाणा कमेटी के स्पोकसमैन कवलजीत सिंह अजराना, चीफ सैकेटरी जसविंदर सिंह दीनपुर, एडिशनल सैकेटरी राजपाल सिंह दुनियामाजरा, एडिशनल चीफ इंस्पेकशन ब्रांच रूपिंदर सिंह, सिख नेता नरेंद्र सिंह गिल, गुरुद्वारा साहिब पातशाही के मैनेजर जज सिंह, यात्रा विभाग के कार्यकारी प्रभारी हरकीरत सिंह, सिख नेता तजिंदर सिंह मक्कड़, पटवारी तजिंदरपाल सिंह स्याहपोश ने रवाना किया।
बीबी रविंदर कौर अजराना ने बताया कि २६ नवंबर को जत्था श्री गुरु नानक देव जी महाराज के जन्म अस्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पहुंचेगा, यहां श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के समागम में शामिल होंगे। इसके उपरांत जत्था गुरुद्वारा पंजा साहिब, हसन अबदान, लाहौर, डेहरा साहिब, गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करेगा। इससे पहले कवलजीत सिंह अजराना व चीफ सैकेटरी जसविंदर सिंह दीनपुर तथा अन्य पदाधिकारियों ने जत्थे में शामिल संगत में पासपोर्ट वितरित किए। पासपोर्ट देते समय अजराना ने बताया कि हरियाणा कमेटी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर यह पहला जत्था भेजा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध के नेतृत्व में संस्था द्वारा बाखूबी कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा श्री गुरुनानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव बडे स्तर पर मनाया जा रहा है। ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं नाडा साहिब पंचकूला, गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी कुरुक्षेत्र, गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली व दसवीं कपालमोचन, गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब लाखनमाजरा, गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब रोहतक में बड़े स्तर पर समागम करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले बैसाखी व महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर भी जत्था भेजा जा चुका है। उन्होंने हरियाणा कमेटी को इस बार १०९ लोगों को पाकिस्तान धार्मिक यात्रा के लिए वीजे मिले हैं, जिसके लिए वे भारत सरकार और पाकिस्तान राजदूत पदाधिकारियों के आभारी हैं। उन्होंने बताया कि यह जत्था यहां से श्री हरमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर पहुंचेगा, वहां रात्रि ठहराव के बाद बाघा सीमा के माध्यम से पाकिस्तान जाएगा। चीफ सैकेटरी जसविंदर सिंह दीनपुर ने बताया कि जत्थे को श्री अमृतसर तक लेकर जाने व वहां से वापिस लाने का प्रबंध हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा किया गया है। अब जत्थे को संस्था ने बसों में यहां से रवाना किया है और वापिसी पर भी संगत को हरियाणा कमेटी बसों में लेकर कुरुक्षेत्र हैड ऑफिस आएगी।